Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

गोरखपुर पहुँचे CM योगी पर युवाओं ने की हूटिंग तो पूर्व IAS बोले इन पर राजद्रोह लगेगा या गैंग्स्टर घोषित कर घर गिरायेंगे

Janjwar Desk
6 Sep 2021 2:56 AM GMT
गोरखपुर पहुँचे CM योगी पर युवाओं ने की हूटिंग तो पूर्व IAS बोले इन पर राजद्रोह लगेगा या गैंग्स्टर घोषित कर घर गिरायेंगे
x

(गोरखपुर पहुँचे योगी पर युवाओं ने की हूटिंग File Photo)

योगी आदित्यनाथ के काफिले से दाहिने तरफ खड़े कुछ युवक योगी आदित्यनाथ पर हूटिंग कर रहे हैं, फब्तियां कस रहे हैं। योगी महाराज, योगी बाबा, बाबा जैसे शब्दों से मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा...

जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे थे। यहां विभिन्न कार्यक्रमों के अलवा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वनटांगिया समुदाय के बीच अन्न महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान एक विद्यालय से निकलते वक्त दूसरी तरफ से सीएम के लिए हूटिंग भी की गई।

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा है, 'योगी जी का अपने गृह जनपद में ये हाल? बेरोजगार युवकों के सवालों का सामना करने में डर लगता है महाराज? शायद गोदी मीडिया के रटे रटाए सवालों का जवाब देने की आदत हो गयी है। अब क्या इन छात्रों पर मुक़दमा होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा?'

इस वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, योगी आदित्यनाथ के काफिले से दाहिने तरफ खड़े कुछ युवक योगी आदित्यनाथ पर हूटिंग कर रहे हैं, फब्तियां कस रहे हैं। योगी महाराज, योगी बाबा, बाबा जैसे शब्दों से मुख्यमंत्री को बुलाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव में जिले के चरगांवा क्षेत्र के वनटांगिया गांव जंगल तनकोनिया नंबर तीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्ड धारकों को राशन वितरित करेंगे हालांकि कार्यक्रम का प्रोटोकाल अभी तक नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांव के दो लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद भी कर सकते है। इस कार्यक्रम का यहां सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो सकते हैं।

Next Story