Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

ये हैं भारत के सबसे आसान पासवर्ड, 1 सेकेंड में होते हैं हैक, जानिए कैसे बनाएं मजबूत पासवर्ड

Janjwar Desk
22 Nov 2021 9:09 AM GMT
ये हैं भारत के सबसे आसान पासवर्ड, 1 सेकेंड में होते हैं हैक, जानिए कैसे बनाएं मजबूत पासवर्ड
x
Most Common Password in India 2021: आप अपने सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन बैंक अकाउंट का पासवर्ड क्या रखते हैं? कहीं आप भी इस तरह का पासवर्ड तो नहीं बनाते जो आसानी से आपको याद हो जाए। अगर ये सोचकर आप भी अपना पासवर्ड बनाते हैं, तो ये खबर जरूर पढिए।

मोना सिंह की रिपोर्ट

Most Common Password in India 2021: आप अपने सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन बैंक अकाउंट का पासवर्ड क्या रखते हैं? कहीं आप भी इस तरह का पासवर्ड तो नहीं बनाते जो आसानी से आपको याद हो जाए। अगर ये सोचकर आप भी अपना पासवर्ड बनाते हैं, तो ये खबर जरूर पढिए। आसान पासवर्ड का मामला ठीक उसी तरह से है जैसे आपके घर में रखे बेशकीमती सामान के मजबूत दरवाजे पर लगा बेहद ही कमजोर ताला।

बिल्कुल, जब हम अपने घर की सुरक्षा के लिए अब इंटर्नल लॉक के अलावा मजबूत ताला लगाता हैं तो जरा सोचिए जिस ऑनलाइन बैंकिंग से हम जिंदगी भर की मेहनत का लेनदेन करते हैं या फिर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं तो फिर उसका पासवर्ड बेहद आसान क्यों बनाते हैं। अब सवाल ये है कि क्या आसान पासवर्ड से कोई खतरा है। तो समझ लीजिए कि अगर ये आसान पासवर्ड महज 1 सेकेंड के भीतर ही हैक कर लिए जाते हैं।

अभी हाल में एक रिपोर्ट आई है। उस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में सबसे ज्यादा लोग PASSWORD को ही टाइप कर अपना पासवर्ड बना लेते हैं। अब सोच लीजिए कि कहीं आप भी तो ऐसा नहीं करते हैं। इसके बाद 123456, ILOVEYOU, KIRSHNA, SAIRAM, OMSAIRAM जैसे शब्दों को पासवर्ड बनाया गया है। यानी आप भी यही पासवर्ड रखते हैं तो इसे हैकर एक बार जरूर इस्तेमाल करते हैं और आपका पासवर्ड तुरंत हैक हो जाएगा।

रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, 123456 पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में हैक कर लिया जाता है। इस रिपोर्ट में बताय गया है कि 50 देशों में से 43 में 123456 नंबर वन यानी सबसे पसंदीदा पासवर्ड मिला। वहीं, भारत में PASSWORD को अंग्रेजी में टाइप पर 17 लाख 14 हजार 646 लोगों ने पासवर्ड बनाया था।

ये हैं इंडिया में कॉमन पासवर्ड (Most Common Password in India)

हाल में आई नॉर्डपास (Nordpass) की रिपोर्ट ये बताती है कि भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 200 में से 62 पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है।

टॉप 10 कॉमन पासवर्ड

Password, 12345, 123456, 12345678, 123456789, india123, 1234567890, 1234567, 654321, qwerty. यहां qwerty इसलिए कॉमन पासवर्ड है क्योंकि ये हमारे कंप्यूटर के कीबोर्ड पर इंग्लिश टाइपिंग में सबसे टॉप पर एक ही सीरीज में सबसे पहले आने वाले 6 कैरेक्टर हैं।

भारत में इस्तेमाल होने वाले सबसे पॉपुलर व आसान पासवर्ड ये हैं-

iloveyou, krishna, sairam, omsairam, sweetheart, lovely, sunshine, priyanka, rajesh, Password1, 123, 123321, 654321, 123456a, a123456, 666666, 987654321, unknown, zxcvbnm, 112233, chatbook, 123123123, princes, 123abc, 121212, 1q2w3e4r, monkey, abcd1234, default, aaaaaa, 123654, 102030, 7777777, 999999, love123, babygirl, 88888888, killer, lol123, chocklate, Maggie, computer, welcome, loveme, angel

इसी वजह से हो जाता है फेसबुक अकाउंट हैक

आजकल कई बार ऐसा होता है कि आपके किसी दोस्त का फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है और फिर दोस्तों को मैसेज कर पैसे मांगे जाते हैं। ऐसे मामलों में फेसबुक हैक दो ही प्रमुख वजहों से होता है। पहला तो किसी के नाम और फोटो के जरिए साइबर क्रिमिनल नकली यानी फेक प्रोफाइल बनाकर उसके दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसे मांगते हैं। और दूसरी वजह होती है किसी के प्रोफाइल का पासवर्ड हैक कर लेना।

असल में ये उन्हीं लोगों का पासवर्ड आसानी से हैक होता है जो अपने फेसबुक प्रोफाइल का पासवर्ड अपने नाम से, या अपने फोन नंबर से या फिर पासवर्ड, 123456, JAISAIRRAM, OMSAIRAM या ऐसे ही जो अभी सबसे कॉमन पासवर्ड लिस्ट बताई, उन्हीं में से पासवर्ड चुनते हैं। यही वजह है कि क्रिमिनल एक बार इन पासवर्ड को डालकर ट्राई करते हैं और आपका सोशल मीडिया अकाउंट ओपन हो जाता है। जिसके बाद वो पासवर्ड बदलकर आपके दोस्तों से पैसे मांगने लगते हैं।

पासवर्ड को मजबूत ऐसे बनाएं How to Make Strong Password

  • याद रखने का सोचकर पासवर्ड नहीं बनाएं, बल्कि मजबूत पासवर्ड बनाएं
  • पासवर्ड में अल्फाबेट यानी ABCD और नंबर यानी 1234 दोनों का प्रयोग करें
  • कोशिश करें पासवर्ड में कोई एक अल्फाबेट कैपटिल यानी बड़े लेटर में जरूर हो
  • कैपिटल और स्माल व नंबर यानी तीनों को मिलाकर 8 से ज्यादा कैरेक्टर बनाएं
  • पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर जैसे ! @ # $ % ^ & * ) का भी प्रयोग जरूर करें
  • कोशिश करें कि अपने मोबाइल नंबर या एरिया पिन कोड से पासवर्ड नहीं बनाएं
  • अपने नाम, बर्थडेट, पति, पत्नी या बच्चों के नाम पर पासवर्ड नहीं बनाएं
Next Story

विविध