Begin typing your search above and press return to search.
विमर्श

Rashmi Rocket Movie Review: 'पिंक' से तुलना न करें तो देखने लायक है 'रश्मि रॉकेट'

Janjwar Desk
18 Oct 2021 2:31 PM IST
Rashmi Rocket Movie Review: पिंक से तुलना न करें तो देखने लायक है रश्मि रॉकेट
x
Rashmi Rocket: जेंडर टेस्ट इन स्पोर्ट्स के बारे में गूगल सर्च करने पर आपके सामने बहुत सी जानकारियां सामने आएंगी और इस वज़ह से शायद कभी आप जेंडर टेस्ट की वजह से परेशान किसी खिलाड़ी का साथ देने आगे आएंगे, यही तो फ़िल्म का उद्देश्य है

हिमांशु जोशी की समीक्षा

'सूर्यवंशम' जैसी फ़िल्म की शुरुआत में एक महिला के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया वह अमर्यादित थे। संचार के साधनों में महिलाओं को उत्पाद की तरह पेश किया जाता रहा है और इस पर नियंत्रण रखने के लिए बनाई गई संस्थाएं सोती रही हैं। बॉलीवुड में महिलाओं (Women In Bollywood) के अधिकारों पर बहुत कम फिल्में बनी हैं, उनमें से एक फ़िल्म 'पिंक' (Pink) की दमदार अभिनेत्री तापसी पन्नू(Tapsee Pannu) की ही फ़िल्म होने की वजह से मैंने 'रश्मि रॉकेट'(Rashmi Rocket) को देखने के लिए चुना।

फ़िल्म उद्योग(Film Industry) में बिताए अपने 15 सालों के दौरान आकर्ष खुराना(Akarsh Khurana) का 'दम मारो दम', 'कृष 3' और 'काइट्स' जैसी फिल्मों में काम करने का अनुभव है और रश्मि रॉकेट के निर्देशन(Direction) में उन्होंने उसी को झोंका है। यह फ़िल्म अपने कौतूहल वाले नाम की तरह ही शुरुआत से सोचने पर मजबूर कर देती है। पुलिस का थप्पड़ खाती रश्मि रॉकेट बनी तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) को देखने के बाद दर्शक 14 साल पहले की कहानी में पहुंच जाते हैं।

गुजरात की रश्मि रॉकेट(Rashmi Roacket) के पिता की भूमिका में अपने छोटे से रोल में मनोज जोशी(Manoj Joshi) प्रभावित करते हैं तो रश्मि की मां बनी सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। गुजरात भूकम्प के फ्लैशबैक में पहुंच कहानी फौजी ट्रेनर बने प्रियांशु पैन्यूली (Priyanshu Painyuli) के प्रोत्साहन पर रॉकेट के दौड़ने पर पहुंचती है। रॉकेट बनी तापसी (Tapsee) बहुत जल्द अपनी दौड़ से नाम कमा लेती है।

इसी बीच गुजराती संगीत तो अच्छा लगता है पर बिना हेल्मेट के मोटरसाइकिल(Motorcycle) चलाती तापसी सही सन्देश नहीं देती। प्रियांशु पैन्यूली (Priyanshu Painyuli) की पहचान वेब सीरीज़ मिर्जापुर (Mirzapur Web Series) से होती थी फ़िल्म में वह तापसी के साथ जोड़ी में जचे हैं। हल्की मूछों में फौजी(Army Officer) बने प्रियांशु अपने शालीन अभिनय से प्रभावित करते हैं, उम्मीद है फ़िल्म से उन्हें नई पहचान मिलेगी।

फिल्म में तापसी के पति की भूमिका में प्रियांशु पैन्यूली

फ़िल्म जैसे जैसे आगे बढ़ती है हम उसमें भारतीय महिला खिलाड़ियों के साथ होने वाले गलत व्यवहार के बारे में जानकारी पाते हैं। खेलों में होने वाली राजनीति पर भी फ़िल्म प्रकाश डालती है, तापसी उसे जीती हुई लगती हैं।

फ़िल्म का असली मुद्दा वहां से पता चलता है जब थप्पड़ वाला शुरुआती दृश्य वापस आता है। जेंडर टेस्ट(Gender Test) नाम का एक ऐसा नाजुक मुद्दा जिस पर शायद हिंदी फिल्म जगत में कभी बात हुई हो और भारतीय खेल प्रशंसकों ने भी शायद इस मुद्दे पर कभी अपने खिलाडियों का साथ दिया हो।

अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banerjee) ने वकील के तौर पर फ़िल्म में एंट्री मारी है, जिसमें वह जेंडर टेस्ट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं और रश्मि के साथ-साथ जेंडर टेस्ट के शिकार अन्य खिलाड़ियों को भी न्याय दिलाना चाहते हैं। फिल्म में अभिषेक बनर्जी को देखकर महसूस होता है कि फ़िल्म 'रंग दे बसंती' (Rang de Basanti) से शुरू हुआ उनका फ़िल्मी सफ़र अब ट्रैक पर आ जाएगा।

वह पहले घण्टे के बाद फ़िल्म की जान हैं पर कोर्टरूम की गम्भीरता वैसी नही लगती जैसी होनी चाहिए थी जबकि फ़िल्म के अंतिम 40-50 मिनट कोर्टरूम के ही हैं। 'पिंक' में अमिताभ बच्चन ने वकील की भूमिका के साथ जो न्याय किया था, किसी अन्य अभिनेता से उसकी बराबरी की उम्मीद रखना बेमानी ही है। जज के रूप में सुप्रिया पिलगांवकर ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।


फ़िल्म के संवाद और गीतों के बोल ऐसे नही हैं जो लंबे समय तक याद रखे जाएं। गुजरात और रांची के दृश्य बेहद खूबसूरत दिखे हैं तो शादी के जोड़े में तापसी भी उतनी ही अच्छी लगी हैं।

जेंडर टेस्ट के समय तापसी को दी गई प्रताड़ना और फ़िल्म के अंतिम क्षणों में अपने होने वाले बच्चे से तापसी की बातचीत वाले दृश्य उनके दमदार अभिनय के हिस्सा हैं।

अगर आप तापसी की फिल्म 'पिंक' से तुलना न कर इस फ़िल्म को देखने का मूड बनाते हैं तो आप 'रश्मि रॉकेट' से निराश नही होंगे।

जेंडर टेस्ट इन स्पोर्ट्स के बारे में गूगल सर्च करने पर आपके सामने बहुत सी जानकारियां सामने आएंगी और इस वज़ह से शायद कभी आप जेंडर टेस्ट की वजह से परेशान किसी खिलाड़ी का साथ देने आगे आएंगे, यही तो फ़िल्म का उद्देश्य है।

Next Story

विविध