अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : जीत के करीब पहुंचे डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडन, ट्रंप की प्रचार टीम कोर्ट जाएगी
जनज्वार। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में 77 वर्षीय डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन जीत के करीब पहुंच गए हैं। अंतिम चुनाव परिणाम आने से पहले गुरुवार को उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके अकेले की जीत नहीं है, बल्कि यह अमेरिका के लोगों की जीत है। बाइडन मौजूदा राष्ट्रपति व रिपब्लिकन उम्मीदवार से काफी आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बाइडन को 264 इलेक्टोरल वोट हासिल हो गए थे, जबकि ट्रंप 214 पर सीमित थे। राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है।
दूसरी ओर अब राष्ट्रपति चुनाव का मामला अब कोर्ट पहुंच गया है। निवर्तमान राष्ट्रपति व रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एवं डोमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। मतगणना में पिछड़ती रिपब्किलक पार्टी अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है।
I'm confident that we will emerge victorious.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 5, 2020
But this will not be my victory alone.
It will be a victory for the American people. pic.twitter.com/ZqJBVsQuQf
रिपब्लिकन पार्टी की़ प्रचार टीम के सदस्यों ने बचे हुए राज्यों में मतगणना रोकने की कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी में है। ट्रंप की टीम ने आरोप लगाया है कि जार्जिया में उन 53 वोटरों को भी वोट देने दिया गया जो तय समय से देर से पहुंचे थे।
VIDEO: Protesters gather outside the New York Public Library to demand that all votes be counted as the nation awaits the final results of the US electionhttps://t.co/yzYgDdXIBJ pic.twitter.com/8plftESojL
— AFP news agency (@AFP) November 5, 2020
वहीं, बाइडेन की लीगल टीम ने कहा है कि वे ट्रंप की टीम की कानूनी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
VIDEO: A large crowd of protesters marches through the streets of Minneapolis, Minnesota, while the country still awaits the result of the 2020 election pic.twitter.com/fT3Q8emIzx
— AFP news agency (@AFP) November 5, 2020
डोनाल्ड ट्रंप के कैंपन मैनेजर बिल स्टेपीन ने कहा है कि विस्काॅन्सिन के कई इलाके में मतगणना में गड़बड़ी की खबरें हैं, जिससे चुनाव परिणाम पर सवाल उठ खड़ा हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसको लेकर फिर से मतगणना की अपील करना चाहते हैं।
वहीं, जे बाइडेन ने कहा है कि आगे बढने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुश्मन की तरह लेने की मानसिकता छोड़नी होगी, हम दुश्मन नहीं हैं।
अभी नौ राज्यों में मतगणना जारी
अमेरिका के नौ प्रांतों में अभी मतगणना जारी है। इसमें कई महत्वपूर्ण राज्य अलास्का, ररिजोना, जाॅर्जिया, मिशिगन, मैने, नवादा, नार्थ कैरोलिना, विस्काॅन्सिन और पेन्सिल्वेनिया शामिल हैं। हालांकि इनमें से कई राज्यों में बाइडेज निर्णायक बढत बना चुके हैं।
चुनाव नतीजों यह ट्रेंड जारी रहा तो बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।