Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

भूटान ने असम में सिंचाई के पानी को रोकने की रिपोर्टों को किया खारिज, कहा चिंताजनक हैं आरोप

Janjwar Desk
26 Jun 2020 9:40 AM GMT
भूटान ने असम में सिंचाई के पानी को रोकने की रिपोर्टों को किया खारिज, कहा चिंताजनक हैं आरोप
x
भूटान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया की रिपोर्टों को किया खारिज, कहा गलतफहमी पैदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास

जनज्वार ब्यूरो। भूटान के विदेश मंत्रालय उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें दावा किया जा रहा है कि असमें किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है। भूटान ने उन खबरों को निहित स्वार्थों के लिए भारत के साथ गलतफहमी पैदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास और पूरी तरह से निराधार करार दिया है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के भूटान की रॉयल सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 24 जून 2020 से भारत में कई समाचार लेख प्रकाशित हुए हैं जिनमें यह आरोप लगाया जा रहा है कि भूटान ने समद जोंगखर जिले से सटे असम के बक्सा और उदलगुरी जिलों में भारतीय किसानों को सिंचाई के पानी की आपूर्ति करने वाले पानी के चैनलों को अवरुद्ध कर दिया है।

उन्होंने कहा, 'यह एक चिंताजनक आरोप है और विदेश मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहेगा कि समाचार लेख पूरी तरह से निराधार हैं क्योंकि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इस समय पानी का प्रवाह रोका जाए।'

मंत्रालय ने कहा, 'भूटान और असम के मैत्रीपूर्ण लोगों के बीच गलत सूचना फैलाने और गलतफहमी पैदा करने के लिए निहित स्वार्थों से यह एक जानबूझकर किया गया प्रयास है।'

Next Story

विविध