Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

इमरान को मिला दाऊद इब्राहीम से चंदा तो नवाज़ शरीफ ने ओसामा की मदद से गिराई थी भुट्टो सरकार!

Janjwar Desk
3 Aug 2022 8:00 AM IST
इमरान को मिला दाऊद इब्राहीम से चंदा तो नवाज़ शरीफ ने ओसामा की मदद से गिराई थी भुट्टो सरकार!
x
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ आज चुनाव कमीशन ने बड़ा फैसला सुनाया. पाकिस्तान चुनाव कमीशन ने इमरान खान की पार्टी को विदेशी फंडिंग में शामिल पाया. जिसके बाद पार्टी को वजह बताओ नोटिस जारी कर दिया.

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर लगे विदेशी फंडिंग मामले में फैसला सुना दिया गया है. पाकिस्तान चुनाव कमीशन ने अपने फैसले में कहा है कि इमरान खान का पार्टी PTI को विदेशी फंडिंग मिली है. इतना ही नहीं चुनाव कमिश्नर सिकंदर सुल्तान राजा ने बताया कि पार्टी से जुड़े 13 बैंक अकाउंट्स में भी मिले हैं जिनके बारे में पीटीआई की तरफ से कोई ठोस दलील नहीं दी जा सकी.

साल 2014 से चल रहे इस मामले के फैसले में बताया गया कि पीटीआई को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और UAE से फंडिंग हुई है. इनमें 34 विदेशियों और 351 कारोबारी संस्थाओं से पैसा मिला है. इस संबंध में पाकिस्तान चुनाव कमीशन ने पार्टी को वजह बताओ नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही सवाल किया है किया गया है कि यह बताया जाए क्यों ना उनकी पार्टी को मिलने वाले फंड्स को जब्त किया जाए. बता दें कि पाकिस्तान के आर्टिकल 6 के मुताबिक सियासी पार्टियों को विदेशों से पैसा लेना मना है.

इस मौके पर दैनिक भास्कर ने एक बेहतरीन रिपोर्ट पब्लिश की है. जिसमें उसने पाकिस्तानी पत्रकार अबसार आलम के हवाले से बताया है कि फंड्स के मामले में ना सिर्फ इमरान खान का पार्टी बल्कि नवाज़ शरीफ की पार्टी में पीछे नहीं है. इसके अलावा नवाज़ शरीफ ने भी ओसामा बिन लादेन से भारी रकम हासिल की थी. हालांकि यह अबसार की नहीं है बल्कि इमरान खान की पार्टी के नेता पिछले साल यह आरोप नवाज़ शरीफ लगाए थे.

इमरान खान को मिली दाऊद से भारी रकम

भास्कर में छपी रिपोर्ट में अबसार आलम के मुताबिक इमरान खान ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से मोटी रकम वसूल की है. अबसार के अलावा इस बारे में एक और दिग्गज पत्रकार ने इस बारे में अपनी दलील रखी है. कई इंटरनेशनल मीडिया हाउस में काम कर चुकी आलिया शाह ने भी सोशल मीडिया पर दाऊद के ज़रिए इमरान खान को फंडिंग की बात कही है.

नवाज शरीफ ने ओसामा की मदद से गिराई भुट्टो सरकार?

इसके अलावा नवाज़ शरीफ भी इस मामले में कम नहीं हैं. इमरान की पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले फारूक हबीब ने नवाज़ शरीफ को लेकर कहा था कि उनकी पार्टी ने अल कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन से मोटी रकम ली थी. इतना ही नहीं यह बात नवाज शरीफ भी कुबूल कर चुके हैं. कहा जाता है कि इमरान खान ने उस वक्त ओसामा से मिली रकम का इस्तेमाल बेनजीर भुट्टो की सरकार गिराने में किया था.

Next Story

विविध