जो बाइडन बने अमेरिका के नये राष्ट्रपति, बधाइयों का लगा तांता
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन अपनी पत्नी जिल बिडेन के साथ।
जनज्वार। जो बाइडन ने ट्रंप से बहुमत हासिल कर लिया है और वे अमेरिका के नये राष्ट्रपति होंगे। ट्वीटर पर उन्हें बधाइ देने वालों का तांता लग गया है।
Congratulations to President-elect @JoeBiden & Vice President-elect @KamalaHarris. Their win gives hope to rest of the world that right wing extremism & those who sow division & hatred will sooner or later be relegated to the pages of history like Donald Trump.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 7, 2020
अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है, अमेरिका अब सांस ले सकता है। सबको सांस लेने दो। बधाई हो अमेरिका... प्यार फैलाओ और लोगों को बदलो। आपको बदलने के लिए बहुत सारे लोग हैं।
America 'You can breathe' now. Let everyone breathe. Congratulations America!!! Go spread love and change people. You have a lot of people to change.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 7, 2020
एपी प्रेस ने जो बाइडन ने ट्रंप को हराया ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए भीषण टकराहट भरे चुनावी अभियान और मतदान के विजेता जो आखिरकार जो बाइडन बन ही गये। वह स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक संकटों के ऐतिहासिक टकराव के माध्यम से एक ध्रुवीकृत राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे।
जो बाइडन के अलावा भारतीय मूल की कमला हैरिस के सिर पर उपराष्ट्रपति का ताज होगा। भारतीय मूल की कमला हैरिस दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र में उप राष्ट्रपति बनने जा रही हैं, इसे लेकर भारत में भी उत्साह है। गौरतलब है कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की रहने वाली थीं।
JOE BIDEN DEFEATS PRESIDENT DONALD TRUMP
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020
The Associated Press declares Joe Biden the winner of a grueling campaign for the American presidency. He will lead a polarized nation through a historic collision of health, economic and social crises. #APracecall pic.twitter.com/lInwqjX3PB
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने जो बिडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, 'अमेरिका का राष्ट्रपति-चुनाव जीतने के लिए जो बाइडन को बधाई। उनकी जीत से दुनिया के बाकी हिस्सों को उम्मीद है कि दक्षिणपंथी उग्रवाद और जो लोग विभाजन और घृणा बोते हैं, वे जल्द ही या बाद में डोनाल्ड ट्रम्प जैसे इतिहास के पन्नों में समा जायेंगे।'