Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Pakistan On Hanuman Chalisa Row : भारत में मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा पर भड़का पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्क्षेप की मांग

Janjwar Desk
11 May 2022 11:22 AM GMT
Pakistan On Hanuman Chalisa Row : भारत में मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा पर भड़का पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्क्षेप की मांग
x

Pakistan On Hanuman Chalisa Row : भारत में मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा पर भड़का पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्क्षेप की मांग

Pakistan On Hanuman Chalisa Row : पाकिस्‍तान ने आरोप लगाया है कि भारत (India) में मुस्लिमों के खिलाफ हालात खराब हो रहे हैं और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से हस्‍तक्षेप की मांग की है, अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लिए धार्मिक स्‍वतंत्रता को सुनिश्चित करें...

Pakistan On Hanuman Chalisa Row : भारत (Inida) में मस्जिदों (Mosques) के बाहर हिन्दू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Row) पढ़ने के विवाद में अब पाकिस्‍तान (Pakistan On Hanuman Chalisa) की शहबाज शरीफ (Shahbaj Sharif) सरकार भी कूद पड़ी है। पाकिस्‍तान (Pakistan On Hanuman Chalisa) ने आरोप लगाया है कि भारत (India) में मुस्लिमों के खिलाफ हालात खराब हो रहे हैं और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से हस्‍तक्षेप की मांग की है। बता दें कि पाकिस्‍तान (Pakistan On Hanuman Chalisa) ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय के लिए धार्मिक स्‍वतंत्रता को सुनिश्चित करें।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके भारत से मांग की कि वह अल्‍पसंख्‍यकों खासतौर पर मुस्लिमों और पूजास्‍थलों के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाओं को निष्‍पक्ष तरीके से जांच करे। साथ ही इन गतिविधियों को रोकने के लिए भी कदम उठाए। पाकिस्‍तान ने कर्नाटक (Karnataka) में मुस्लिमों के अजान (Azan) के जवाब में हिंदुओं के लाउडस्‍पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ (Azan vs Hanuman Chalisa) करने की कड़ी निंदा की।

कर्नाटक में अजान से आजादी अभियान निंदनीय

बता दें कि पाकिस्‍तान (Pakistan) ने कहा कि यह परेशान करने वाली घटनाएं श्रीराम सेना (Sri Ram Sena) के मुखिया के अजान को लेकर दिए बयान के बाद हुईं। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजेपी शासित कर्नाटक में शुरू हुआ अजान से आजादी अभियान निंदनीय है। पाकिस्तान ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने और उनकी आवाज कम किए जाने पर कहा कि मोदी सरकार इस पुरे मामले पर मूकदर्शक बनी हुई है।

भारत सरकार की मुस्लिम विरोधी सोच का खुलासा

बिलावल भुट्टो के नेतृत्‍व वाले विदेश विभाग ने आरोप लगाया कि इन नीतियों का उद्देश्‍य मुस्लिमों को उनके अपने धर्म को मानने के मूल अधिकार का इस्‍तेमाल नहीं करने देने के लिए है। साथ ही पाकिस्‍तान ने कहा कि यह भारत सरकार और समाज की मुस्लिम विरोधी सोच का खुलासा करता है।

बता दें कि भारत में मुस्लिमों की स्थिति पर सवाल उठाने वाला पाकिस्‍तान खुद अपने देश में अल्‍पसंख्‍यकों को उनका नहीं दिलवा पा रहा है। हिंदू इस्‍लामाबाद में मंदिर नहीं बना पा रहे हैं और उनकी बच्चियों के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी की जा रही है। ईसाई बच्चियों के साथ रेप किया जा रहा है।

Next Story

विविध