Qatar Airways Delhi-Doha Flight : दिल्ली से दोहा जाने वाले विमान की कराची में लैंडिंग, विमान में 100 से अधिक यात्री सवार
(कतर एयरवेज : दिल्ली से दोहा से जा रहे विमान की कराची में हुई लैंडिंग )
Qatar Airways Delhi-Doha Flight : दिल्ली से दोहा जाने वाले कतर एयरवेज (Qatar Airways) के एक विमान की पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) हुई है। खबरों के मुताबिक फ्लाइट संख्या QR579579 में 100 से अधिक यात्री सवार हैं। तकनीकी दिक्कतों के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियोज भी सामने आने लगे हैं।
#BreakingNews
— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) March 21, 2022
Thank God I hope everything fine🙏🙏
For the safety of our citizen 🇮🇳
Doha-Delhi Flight emergency landing at #Karachi 🚨🚨 pic.twitter.com/YFj1lzpGYp
समीर गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- दिल्ली दोहा फ्लाइट कराचाी को डायवर्ट किया गया। QR579 की स्थिति क्या है? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियोंको बोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर केयर को पता नहीं है। कृपया मदद करें।
@qatarairways - what is the status of QR579 - Delhi —>Doha, Diverted to Karachi 🇵🇰.
— Dr. Sameer Gupta (@SGuptaMD) March 21, 2022
No information being offered, no food or water being offered to passengers. Customer care is clueless.
Please help @MoCA_GoI @JM_Scindia @Chaiti @malhotravineet7 @soniandtv
हालांकि अब कतर एयरवेज सपोर्ट की ओर से उनके ट्वीट का रिप्लाई किया गया है। कतर एयरवेज ने रिप्लाई करते हुए लिखा- हेलो समीर। कृपया अपनी बुकिंग रेफ्रेंस नंबर सीधे मैसेज के माध्यम से साझा करें। इसके अलावा, कृपया बुकिंग पर अपडेट किए गए ईमेल पते और संपर्क नंबर, खरीद की तारीख की भी पुष्टि करें।
Hello Sameer. Kindly share your booking reference number via DM. Also, please confirm the email address and contact number updated on the booking, date of purchase too.
— Qatar Airways Support (@qrsupport) March 21, 2022
बताया जा रहा है कि इन यात्रियों में अधिकांश भारतीय हैं। कईयों की दोहा से आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन विमान कराची से कब टेकऑफ करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
दिल्ली से दोहा जा रहे क़तर एयरलाइंस QR579 में सवार यात्री रमेश रालिया के मुताबिक़ विमान में 100 के क़रीब यात्री हैं। अधिकतर भारतीय। कईयों की दोहा से आगे की कनेक्टिटिंग फ़्लाइट है। लेकिन विमान कराची से कब टेकऑफ करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 21, 2022
(वीडियो कुछ मिनट पहले शूट किया गया है) https://t.co/nnMEyvpozW pic.twitter.com/EU01ijzlrn
अधिकारियों के मुताबिक विमान की जांच की जा रही है। वहीं कतर एयरवेज ने इस घटना को लेकर अपने बयान में कहा कि विमान की जांच की जा रही है साथ ही यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था भी की जा रही है। एयरवेज की ओर से असुविधा के लिए यात्रियों से क्षमा मांगी गई है।