Russia-Ukraine War : मुल्क के बदतर हालात देखकर टेनिस स्टार सर्गेई स्टाखोव्स्की हुए यूक्रेन की सेना में शामिल, इमोशनल वीडियो वायरल
Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के बाद अब स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की में मोर्चा संभाल रखा है। बता दें कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में एक वीडियो जारी करके कहा था कि वह अपने देश की राजधानी में हैं और देश की सुरक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के आम जनता ने भी अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं। वहीं समाचार एजेंसी एएफपी ने रिपोर्ट किया है कि यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी (Ukrainian tennis player) सर्गेई स्टाखोव्स्की (Sergiy Stakhovsky) ने आर्मी रिजर्व ज्वाइन की है।
सर्गेई स्टाखोव्स्की हुए आर्मी रिजर्व में भर्ती
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने कहा कि वह रूसी आक्रमण से लड़ने के लिए अपने देश के आर्मी रिजर्व में शामिल हो गए हैं| बता दें कि 36 वर्षीय स्टाखोव्स्की कभी दुनिया में 31वें स्थान पर थे और उन्होंने 2013 में विंबलडन के सेंटर कोर्ट में रोजर फेडरर को प्रसिद्ध रूप से हराया था| अब वह अपने देश पर हुए आक्रमण के खिलाफ सेना में आर्मी रिजर्व में भर्ती हो गए हैं|
Former Ukrainian tennis player Sergiy Stakhovsky has signed up to join his country's military reserves to fight against Russia, despite not having any military experience.
— Sky Sports News (@SkySportsNews) February 26, 2022
सर्गेई स्टाखोव्स्की ने स्काई न्यूज से ये कहा
बता दें कि टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने स्काई न्यूज से कहा है कि "बेशक, मैं लड़ूंगा, यही एकमात्र कारण है कि मैं वापस आने (यूक्रेन) की कोशिश कर रहा हूं|' साथ ही उन्होंने कहा है कि 'मैंने पिछले हफ्ते रिजर्व के लिए साइन अप किया था| मेरे पास सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे निजी तौर पर बंदूक चलाने का अनुभव है. मेरे पिता और भाई सर्जन हैं, वे तनावग्रस्त हैं, लेकिन मैं उनसे अक्सर बात करता हूं, वे तहखाने में सोते हैं|'
🇺🇦Tennis player Sergiy Stakhovsky tearfully reveals he is going back to Ukraine to join the army and fight against the Russian invasion.pic.twitter.com/2mIlY707d9
— Sam Street (@samstreetwrites) February 26, 2022
देश के हालात पर फुट-फुट के रोए खिलाड़ी
वहीं, मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर ऑलेक्जेंडर जिनचेंको, प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और वाटफोर्ड के मैच के दौरान अपने देश की हालत को देखकर फूट-फूट कर रोते नजर आए। बता दें किउन्होंने अपने साथी यूक्रेनी खिलाड़ी विटाली मायकोलेंको को गले लगाया और खूब रोए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।