Sri Lanka Crisis : गुस्साई जनता ने कचरे की गाड़ियों में डाले राजपक्षे के समर्थक, भारतीय ट्विटर यूजर्स बोले BJP-RSS समर्थकों का भी होगा ये हाल
Sri Lanka Crisis : गुस्साई जनता ने कचरे की गाड़ियों में डाले राजपक्षे के समर्थक, भारतीय ट्विटर यूजर्स बोले BJP-RSS समर्थकों का भी होगा ये हाल
Sri Lanka Crisis : उर्जा और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं। गृहयुद्ध -का खतरा बना हुआ है। गुस्साई जनता (Angry Protesters In Sri Lanka) ने सोमवार की देर रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के पैतृक घर समेत सत्ताधारी पार्टी के पंद्रह से ज्यादा सदस्यों के घरों और दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों को गुस्साए प्रदर्शनकारियों के द्वारा कचरे की गाड़ी में डाला जा रहा है।
Rajapaksa supporter dumped into a grabage bin by angry protesters pic.twitter.com/ERPtaDcsY3
— NewsWire 🇱🇰 (@NewsWireLK) May 9, 2022
प्रोफेसर अशोक स्वेन ने अपने ट्वीट में लिखा- श्रीलंका में महिंद्रा राजपक्षे (Mahinda Rajapakshe) के समर्थकों को अब गुस्साई जनता ने सचमुच कूड़ेदान में फेंक दिया है- भारत में इसे मोदी भक्तों को उनके भविष्य के बारे में चेतावनी होनी चाहिए।
Mahinda Rajapaksa's supporters in Sri Lanka are now literally dumped into garbage trolly by angry public - In India, it should give a warning to Modi Bhakts about their future! pic.twitter.com/s2CwBrrg6T
— Ashok Swain (@ashoswai) May 9, 2022
एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- जल्द ही भारत में भी मोदी- आरएसएस समर्थक इसी तरह ट्रीट किए जाएंगे।
Soon in India modi rss support will treat in same way
— இந்தியா துரோகி மோடி (@Josephabrah) May 10, 2022
इफ्तेखार नाम के यूजर ने भी वीडियो को पोस्ट किया और लिखा- श्रीलंका में वहां के लोगों ने राजपक्षे के समर्थकों को कूडेदान में फेंक दिया। भारत में अंधभक्तों का भविष्य भी ऐसा ही होगा?
The supporters of the PM #Rajapaksa of #SriLanka was thrown into garbage bin by the people's there.#AndhBhakt, this will be your future...? pic.twitter.com/FMdxi0rCfi
— Iftekhar इफ्तेखार افتخار (@iftekharbidkar) May 10, 2022
मनोज सरकार नाम के यूजर ने लिखा- देखो जनता ने क्या हाल कर दिया श्रीलंका में.. वक्त होना भी कितना रिस्क फैक्टर होता है।
Dekho janta ne vakt o ka hal kya kar diye Sri Lanka me...vakt hona v kitna risk factor hote hey logo ka gali khana aur inko garbage banana dete hey ..😱😱 https://t.co/XqraS9X6h3
— Manoj Sarkar (@manojsarkarus) May 9, 2022
पड़ोसी देश में गंभीर आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच राजनीतिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है और प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद महिंदा राजपक्षे को अज्ञात स्थान पर सेना ले गई है। आज सुबह हजारों प्रदर्शनकारियों ने महिंदा राजपक्षे के सरकारी आवास का घेराव किया था जिसके बाद सेना ने भीड़ में फंसने से बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आर्थिक और राजनीतिक संकट को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय कर्फ्यू को बुधवार की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया है।