Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सामने आएंगे ट्रंप, CPAC को करेंगे संबोधित

Janjwar Desk
21 Feb 2021 2:10 PM IST
व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सामने आएंगे ट्रंप, CPAC को करेंगे संबोधित
x
सीएपीसी में शामिल होने की ट्रंप की योजनाओं से परिचित सूत्र ने कहा कि "वह रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य और कंजर्वेटिव मूवमेंट के बारे में बात करेंगे।"

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 28 फरवरी को ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करेंगे। इस संबंध में एक जानकार सूत्र ने यह जानकारी दी, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कॉन्फ्रेंस में बोलने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।

सीएनएन के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि आयोजकों को अब भी पेंस द्वारा फैसले को बदलने की उम्मीद है, जबकि एक अन्य सूत्र ने कहा कि पेंस के अगले छह महीनों तक अलग-थलग रहने की योजना है।

6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद से ट्रंप और पेंस के बीच तनाव बढ़ गए थे।

पेंस पिछले महीने वाशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन ट्रंप नहीं पहुंचे।

सीएपीसी में शामिल होने की ट्रंप की योजनाओं से परिचित सूत्र ने कहा कि "वह रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य और कंजर्वेटिव मूवमेंट के बारे में बात करेंगे।"

सूत्र ने कहा, वह सीमा नीतियों और बाइडेन के बारे में भी बोलेंगे। व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से सार्वजनिक रूप से ट्रंप पहली बार लोगों के सामने आएंगे।

Next Story

विविध