- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- BIHAR: चिराग पर दोहरी...
BIHAR: चिराग पर दोहरी मार, एनडीए में अस्तित्व की लड़ाई है जारी, तो पिता रामविलास पासवान की बिगड़ रही है सेहत
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में लोजपा की संकट बढ़ती जा रही है. एनडीए में सीटों के तालमेल नही बैठ पाने की स्थिति में लोजपा ने आपातकालीन कोर कमिटी की मीटिंग शनिवार शाम को बुलाई थी.
मीटिंग के ठीक पहले लोजपा ने बयान जारी कर सूचना दी कि केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मिटिंग को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया है और तत्काल पिता राम विलास पासवान के पास पहुंच गए हैं.
NDA में सीटों पर कल हो सकता है फैसला
इधर जद यू और भाजपा में अब भी नही तय हो पाया सीटों का तालमेल.कल रात भूपेंद्र यादव और देवेन्द्र फड़नवीस बैठक कर दिल्ली गये, अमीत शाह से मुलाकात कर आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे.दोपहर से देर शाम तक जद यू के वरिष्ठ नेताओं के साथ लम्बी बैठक हुई. फिर दोनों वापस दिल्ली रवाना हो गए.
इस बार देवेन्द्र फड़नवीस और भूपेंद्र यादव के साथ मंगल पान्डे, सुशील कुमार मोदी और संजय जयसवाल भी दिल्ली गये. इन तमाम उथल पुथल के बीच अब सबकी नजरें दिल्ली पर होंगीं जहां रविवार को चिराग अपने नेताओं के साथ मंथन करेंगें और कयास ये भी लगाई जा रही है कि बीजेपी के तमाम दिग्गज एनडीए के भाग्य का फैसला कल दिल्ली से कर सकते हैं.