Mahendra Nath Pandey Covid Positive: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
Mahendra Nath Pandey Covid Positive: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उन्हें गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्हें पिछले दो तीन दिनों से सर्दी, जुकाम, बुखार और गला खराब की समस्या हो रही है. उनका इलाज रेस्पिरेट्री एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर, डॉ आर के मणि, डॉ के के पांडे, डॉ अर्जुन खन्ना एवं डॉ अंकित सिन्हा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ ए पी सिंह कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले दो से तीन दिनों से बुखार,सर्दी,खांसी,गला खराब और बाएं साइड सीने में दर्द की शिकायत थी, आज सुबह अस्पताल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है.
हेंद्रनाथ पांडेय को 3 जनवरी को तड़के 2:30 बजे उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के इमरजेंसी में लाया गया. वहां उनके सभी टेस्ट किए गए. हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जिसमें वे पॉजिटिव आए. इसके तुरंत बाद उनका सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए भेज दिया गया और वो भी पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में दे दी गई है.