Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Petrol-Diesel Price Today Petrol Ka Dam: क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

Janjwar Desk
15 Sept 2021 8:23 AM IST
Petrol-Diesel Price Today Petrol Ka Dam: क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
x

जानें आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम

Petrol-Diesel Price Today Petrol Ka Dam: बुधवार का पेट्रोल डीजल का दाम जारी हो गया है, जिसके मुताबिक, आज भी फ्यूल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Petrol-Diesel Price Today Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार 10वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घटी थी। लेकिन अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

आज 15 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं आज 15 सितंबर 2021 को नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर, जयपुर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर, भोपाल पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।

जबकि लखनऊ में पेट्रोल 98.30 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर तथा पटना में पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

देश के प्रमुख शहरों के पेट्रोल के भाव (15 September 2021)-

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 101.19 88.62

मुंबई 107.26 96.19

चेन्नई 98.96 93.26

कोलकाता 101.72 91.84

बेंगलुरु 104.70 94.04

पटना 103.79 94.55

लखनऊ 98.30 89.02

भोपाल 109.63 97.43

रांची 95.96 94.84

जयपुर 108.17 97.76

Next Story

विविध