Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

JEE Advanced Result 2021: IIT JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, 96.66 फिसदी अंक लाकर राजस्थान के मृदुल अग्रवाल बने टॉपर

Janjwar Desk
15 Oct 2021 6:08 AM GMT
JEE Advanced Result 2021: IIT JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, 96.66 फिसदी अंक लाकर राजस्थान के मृदुल अग्रवाल बने टॉपर
x

(IIT-JEE 2021 के टॉपर मृदुल अग्रवाल) pic courtsey: The Indian Express

राजस्थान के मृदुल ने परीक्षा में 96.66 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया हैं...

JEE Advanced Result 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा JEE Advanced 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में राजस्थान के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है। मृदुल ने परीक्षा में 96.66 फीसदी अंक हासिल कर देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया हैं। इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा (JEE Advanced 2021) परिणाम आज शुक्रवार, 15 अक्टूबर, 2021 को जारी किया।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार IIT-JEE के आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि JEE Advanced 2021 परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से किया गया था। इस साल परीक्षा में देशभर से करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

16 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग

जारी परिणामों के आधार पर छात्रों का सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी। वहीं, आईआईटी खड़गपुर ने जानकारी दी है कि इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह ही ऑनलाइन माध्यम से होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे कांउसिलिंग से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक करते रहें।

टॉपर मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास

साल 2021 के IIT JEE परीक्षा में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने न सिर्फ इस परीक्षा में टॉप किया है बल्कि इस परीक्षा में 360 अंक में से 348 अंक लाकर इतिहास भी रच दिया है। मृदुल को परीक्षा में कुल 96.66 प्रतिशत अंक मिले हैं। ये परीक्षा में किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त अंक का सबसे उच्चतम स्कोर है। इससे पहले साल 2012 में IIT JEE परीक्षा का उच्चतम स्कोर 401 में से 385 अंक था। 2012 के टॉपर को कुल 96 फिसदी अंक मिले थे। करीब एक दशक बाद राजस्थान के लाल मृदुल अग्रवाल ने में 96.66% अंक लाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

  • IIT JEE के ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
  • यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • बताए जगह पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट कर दें
  • जेईई एजवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
  • अब इसे चेक करके डाउनलोड कर लें
  • सबसे आखिरी में प्रिंट निकाल लें
Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story