100 Days of Bharat Jodo Yatra : सौ दिन में कहां पहुंचा राहुल गांधी का सियासी सफर? कांग्रेस को क्या हुआ फायदा?
100 Days of Bharat Jodo Yatra: 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) को आज पूरे 100 दिन हो गए है। यह यात्रा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में की जा रही है। राहुल ने अब तक 2800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुके है। अब तक यह यात्रा देश के 7 राज्यों से होकर गुजरी है। इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश शामिल हैं और वर्तमान में 8वां राज्य राजस्थान में मौजूद है।
भारत जोड़ो यात्रा का 100वां दिन (100 days of Bharat Jodo Yatra completed) इसलिए भी खास है क्योंकि कांग्रेस (Congress) इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाती है। इस मौके पर राहुल गांधी जयपुर में अपनी आठवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इस दौरान वह देश की मौजूदा चुनौतियों पर पत्रकारों से बात करने के साथ ही यात्रा के अपने अनुभव भी साझा करेंगे। इसके साथ ही यात्रा का नया थीम सॉन्ग आज लॉन्च किया जाएगा। इस थीम सॉन्ग के गीतकार गुलजार, संगीतकार विशाल भारद्वाज, गायक सुखविंदर सिंह हैं।
2024 के लिए बनाया ठोस आधार
अब इस यात्रा से राहुल के नाम आंकड़ों का ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जिसने राहुल गांधी को 2024 की चुनौती के लिए एक ठोस आधार दिया है। 100 दिनों की इस यात्रा से राहुल उस मुकाम के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वह पिछले 18 सालों से संघर्ष करते दिख रहे थे। राहुल की इस यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं। बीच-बीच में भले ही उनमें चिंगारी निकली हो, लेकिन यह पहली बार है जब राहुल गांधी खुद को एक गंभीर खिलाड़ी के रूप में साबित करते नजर आ रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल को गंभीर नेता के रूप में नहीं देखा जा रहा था। जमीनी नेता की जगह उन्हें हवाई नेता माना जाने लगा था। हालांकि, राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं और उन्होंने मेरी एक छवि बनाई है।
यात्रा में ये लोग हुए शामिल
फिल्मी दुनिया से स्वरा भास्कर, पूजा भट्ट, रिया सेन और आनंद पटवर्धन शामिल हुए। वही सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने भी भाग लिया इसके अलावा तेलंगाना में रोहित वेमुला की माँ ने भी भाग लिया। वही राजनीति पार्टी शिवसेना के आदित्य ठाकरे और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी भी शामिल हुए। इसके साथ ही खेल जगत से कई लोग जुड़ चुके हैं।
अब तक की इस यात्रा में जिन लोगों ने हिस्सा लिया है, उनमें शायद सबसे ज्यादा चर्चा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की है। जो राजन बुधवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में इस यात्रा में शामिल हुए थे। इसके बाद रघुराम राजन और राहुल गांधी के बीच आर्थिक असमानता समेत अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।