Aaj Ki Taza Khabar 17 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
(आज की ताजा खबरें )
Aaj Ki Taza Khabar 17 november 2021: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरैना से एक रिटायर्ड टीचर के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मुरैना में स्थित इकहरा गांव के रहने वाले एक तहसीलदार सिंह तोमर के खाते से मोबाइल नंबर बंद होने के कारण छह लाख इक्कीस हजार रुपए ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निकाल लिया गया। तहसीलदार सिंह तोमर के रिटायरमेंट के बाद जिस बचत खाते में पेंशन की रकम आती थी। उस खाते से पैसे निकालकर अन्य चार व्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। यह है पूरा मामला बता दें कि यह ठगी ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए की गयी है। पीड़ित तहसीलदार सिंह तोमर श्योपुर के माध्यमिक विद्यालय में टीचर थे। इनकी उम्र 70 वर्ष बताई गई है। दरअसल तहसीलदार सिंह तोमर का दो साल पहले मोबाइल नंबर बंद हो गया था। जिसके बाद कंपनी इस नंबर की सिम किसी और को अलॉट कर दी। जिस व्यक्ति को यह सिम अलॉट की गयी थी उसके पास तोमर की बैंक डिटेल के मैसेज आते रहे। जालसाज ने तोमर के खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने साथियों के अकाउंट्स में रुपए ट्रांसफर किए। ऑनलाइन ही एटीएम कार्ड बनवा लिया। इससे भी रुपए निकाले गए। खाते से कुल 6 लाख 21 हजार रुपए निकाल लिए गए।
Read Full Story : Gwalior News : दो साल से बंद पड़ी सिम नए कस्टमर को हुई अलॉट, नेट बैंकिंग के जरिए रिटायर्ड टीचर के खाते से निकाले 6.21 लाख रुपए
हाल ही में कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा ऐसे बयान दिए गए है जिस पर एक नई बहस शुरू हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर न्यूज 18 चैनल में डिबेट चल रही थी और उस डिबेट के बीच में ही एक प्रवक्ता ने जूते निकाल लिए और दूसरे को दिखाना शुरू कर दिया। बता दें कि मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के बीच बहस शुरू थी। बहस के दौरान शोएब जमई ने जूता निकाल लिया। न्यूज 18 में चल रही डिबेट के दौरान शोएब जमई ने कहा कि कपिल मिश्रा ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा। इसके जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा कि उसके बाद भी हिंदुत्व को गाली देने की छूट नहीं है। कपिल मिश्रा के इस जवाब के बाद शोएब जमई ने दिल्ली दंगों के दौरान कपिल मिश्रा की भागीदारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कहा कि जाफराबाद में कुछ लोगों को लेकर ताकत दिखा रहे थे। हिम्मत थी तो शाहीन बाग में आ जाना था, इलाज कर देते। इसके बाद शोएब जमई ने डिबेट के दौरान ही अपना जूता निकाल लिया और कहा कि हम जूता मारते तुम्हे और शोएब जमई काफी देर तक जूता दिखाते रहे।
Read Full Story : न्यूज 18 की डिबेट में कपिल मिश्रा को शोएब जमई ने दिखाया जूता, संबित पात्रा बोले ये लोग मुस्लिम समाज के नाम पर धब्बा
सत्तर सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव में 'अबकी बार-साथ पार' जैसे नारे के साथ चुनावी समर में जाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूँ तो चुनाव पूर्व सर्वे में ही अपने घोषित लक्ष्य से पिछड़ती नजर आ रही है। लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में तो भाजपा विधायकों के कारनामे इतने गम्भीर हैं कि खुद पार्टी कार्यकर्ता ही अपने विधायकों के विरोध में उतर आये हैं। ऐसे ही एक विधायक अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा से निर्वाचित महेश जीना हैं, जिनके खिलाफ उनकी ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल बजा दिया है। सल्ट विधानसभा से तीन बार के निर्वाचित भाजपा विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना व उनकी धर्मपत्नी का कोरोना काल में निधन होने के बाद सल्ट में हुए उपचुनाव में सहानुभूति लहर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे महेश जीना का राजनैतिक सफर अभी एक साल भी पूरा नहीं कर पाया है। महज कुछ महीनों के विधायक महेश जीना अपने दिवंगत भाई की तरह अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। इसके साथ ही वह अपने व्यवहार को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। जनज्वार पर इस बारे में पहले ही बहुत कुछ पब्लिश हो चुका है।
Read Full Story : Dehradun News : उत्तराखण्ड के इकलौते भाजपा विधायक, जिसे कार्यकर्ता भी नहीं चाहते दुबारा विधायक बनाना
'भीख में आजादी' वाले बयान पर उठा विवाद अभी चल ही रहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है। इस बार उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram Post) पर लंबे मेसेज पोस्ट किए हैं। पोस्ट में महात्मा गांधी पर निशाना साधा गया है। पहले मैसेज में कंगना ने उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक बताया है वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि गांधी जी चाहते थे कि भगत सिंह (Bhagat Singh) को फांसी हो जाए। यही नहीं बल्कि, अपने पोस्ट में कंगना ने लोगों को सलाह दी है कि वह अपने हीरो समझदारी से चुनें। उन्होंने यह भी लिखा है कि झापड़ मारने वाले के सामने दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती। कंगना रनौत के पिछले बयान पर बवाल अभी थमा नहीं और लगातार लानत-मलामत चल रही है। इस बीच उन्होंने कुछ और आपत्तिजनक पोस्ट कर दिए हैं। कंगना ने लिखा है, जो लोग स्वतंत्रता के लिए लड़े उन्हें उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें हिम्मत नहीं था न ही खून में उबाल।" कंगना रनौत ने लिखा, "वे सत्ता के भूखे और चालाक थे.... ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें थप्पड़ मारे तो उसके आगे एक और झापड़ के लिए दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी... ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती सिर्फ भीख मिलती है। अपने हीरो समझदारी से चुनें।"
Read Full Story : Kangana Ranaut : कंगना के फिर बिगड़े बोल, कहा - 'महात्मा गांधी सत्ता के भूखे थे और चाहते थे कि भगत सिंह को हो फांसी'
सोमवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल (Madhya Pradesh) पहुँचे थे। पीएम यहां अजीबोगरीब पोशाक में नजर आए। देखते ही देखते उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीएम मोदी इस दौरान झक्क सफेद कुर्ते के उपर गेरूए रंग की जैकेट, हाथ में धनुष-बाण, सिर पर मोरपंख लगा मुकुट तिसपर मुँह में मास्क लगाए अलग ही छटा बिखेर रहे थे। प्रधानमंत्री भोपाल में 'जनजातीय गौरव दिवस' को संबोधित करने पहुँचे थे। इस दौरान उनकी पोशाक पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। वैसे भी अब मोदी के नए भारत में लोग उनके कपड़ों को देखकर ही चुनावी तपिश का अंदाजा लगाने लगे हैं। जनज्वार ने ऐसे ही कुछ कमेंटों को निकाला है, जो लोगों ने पीएम के इस अंदाज पर किए हैं। आप भी पढ़िए की लोगों ने आखिर मोदी को किन-किन और कैसे शब्दों से नवाजा है। पीएम की इस तस्वीर में ">रवींद्र चौधरी ने लिखा है, 'कहते हैं, जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा ता, ये तो उसका भी बाप है।' साबिर अली ने कहा, 'भगवान बनने की एक्टिंग।' हमीदुल्लाह चौधरी लिखते हैं कि, आज राजा बाबू नए लुक में।' तौफीक अहमद ने पकड़ वाली बात लिखते हुए कहा कि, कोविड के समय जब देश की जनता सड़कों पर अपनी जान गंवा रही थी, तब एक भी सरकारी बस उपलब्ध नहीं थी, आज चुनावी कार्यक्रम के लिए बसों की लाईन लगी है।'
Read Full Story : Bhopal : पीएम मोदी का आदिवासी लुक हुआ वायरल, लोगों ने तारीफ में राजाबाबू, दुग्गल साहब, बहरूपिया और अफ्रीकी मोगली तक बता डाला?