Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Aaj Ki Taza Khabar 26 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर

Janjwar Desk
26 Oct 2021 12:42 AM IST
Aaj Ki Taza Khabar 26 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
x

(आज की ताजा खबरों का बुलेटिन)

Aaj Ki Taza Khabar 26 October 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 26 October 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Aaj Ki Taza Khabar 26 October 2021: राज्य में आई आपदा के दौरान उत्तराखण्ड के बेतालघाट इलाके (Betalghat area of Uttarakhand) में निरीक्षण के लिए अपने लाव-लश्कर के साथ निकले केंद्रीय मंत्री अजय भटट को उन्ही की पार्टी कार्यकर्ताओं ने पानी की किल्लत को लेकर जमकर लताड़ लगा डाली। सरेआम मंत्री (Central Minister Ajay Bhatt) की जनता की अदालत में क्लास लगते देख मंत्री के साथ मौजूद किसी ने मंत्री की फजीहत कर रहे लोगों को मंत्री की वरिष्ठता का प्रोटोकॉल (Protocol) याद दिलाने की कोशिश की तो ग्रामीण और भड़क गए। पेयजल जैसी मामूली किल्लत पर केंद्रीय मंत्री की इस फजीहत को पार्टी के जिलाध्यक्ष (BJP District President) ने लोगों का स्वभाविक गुस्सा बताया है।

Read Full Story : Uttarakhand News : महीनों से पानी को तरस रहे ग्रामीणों के साथ-साथ भाजपाईयों ने भी मोदी के मंत्री की लगा दी क्लास

ईरान में भाषण दे रहे गवर्नर को एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति अपनी पत्नी को पुरुष डॉक्टर द्वारा वैक्सीन लगाए जाने से नाराज था। सारी घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई। थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खबर है कि ईरान में एक व्यक्ति की पत्नी को एक पुरुष डॉक्टर ने वैक्सीन लगाई। लेकिन पुरुष डॉक्टर द्वारा वैक्सीन लगाना पति को पसंद नहीं आया। जिस कारण वह इतना नाराज हो गया कि उसने प्रांतीय गवर्नर को मंच पर सरेआम थप्पड़ मार दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए। इस घटनाक्रम के दौरान कुछ देर के लिए कार्यक्रम बाधित हो गया। पूरी घटना वहां लगे कैमरों में कैद हो गई।

Read Full Story : Man Slap Governor On Stage: पुरुष डॉक्टर ने पत्नी को लगाया वैक्सीन तो व्यक्ति ने सरेआम मंच पर गवर्नर को जड़ा थप्पड़

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद से अब भी बहुत संख्या में भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हुए हैं। इन भारतीयों ने भारत सरकार (Govt Of India) से मदद की गुहार लगाई है। अफगानिस्तान में अभी भी 100 भारतीय समेत भारतीय मूल के 222 अफगान नागरिक फंसे हुए हैं। इन सभी ने काबुल से निकलने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है। मौजूदा समय तक भारत-अफगानिस्तान के बीच कोई कूटनीतिक रिश्ता कायम नहीं हो पाया है। हालांकि दोनों देशो के बीच बात जारी है। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमिटी (Gurudwara Prabandhak Committie) के पूर्व अध्यक्ष मंनजीत सिंह ने 20 अक्टूबर को लिखे पत्र के बारे में बताया - 'काबुल (Kabul) में गुरुद्वारा सहित सिख नेताओं और गैर सरकारी संगठनों को परेशान भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के अफगान नागरिकों के फोन कॉल्स आ रहे हैं। वैध वीजा और और भारत की ट्रैवल हिस्ट्री के बावजूद ज्यादातर को ई-वीजा नहीं मिला है।

Read Full Story : Afghanistan में अब भी फंसे हैं सैकड़ों भारतीयों ने लगाई मदद की गुहार, सरकार के पास नहीं कोई ठोस आंकड़ा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला किरण गोसावी (Kiran Gosavi) लखनऊ में सरेंडर (Surender in Lucknow) कर सकता है। शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जेल में है। आर्यन के वकील जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच आर्यन खान के केस में एक नया ट्विस्ट आया। क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drug Case) में रोज नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। प्रभाकर सेल (Prabhakar Sel) ने दावा किया था कि केपी गोसावी ने आर्यन खान (Aryan Khan) को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की मांग की थी। इसमें गोसावी के साथ समीर वानखेड़े भी शामिल थे। अब इस पर फरार चल रहा केपी गोसावी सामने आया है।

Read Full Story : Aryan Khan Drug Case : किरण गोसावी लखनऊ में कर सकता है सरेंडर, बॉडीगार्ड प्रभाकर ने लगाए थे गंभीर आरोप

पार्टी और परिवार (Lalu family) में मचे कलह के बीच पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Tejpratap meets Lalu Yadav) के बुलावे पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार, 25 अक्टूबर को राबड़ी आवास पहुंचे। हालांकि, तेज प्रताप ऐसे समय पर राबड़ी आवास पहुंचे जब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar sthan) निकल चुके थे। बताया जा रहा है कि पिता के सामने तेजप्रताप ने कई शिकायतें कीं और अपने मन की भड़ास निकाली तो वहीं, लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी (Rabdi Devi) के साथ बैठकर तेज प्रताप को राजनीतिक गुर सिखाया।

Read Full Story : Lalu Family Dispute : क्या अब थमेगी कलह- लालू यादव ने घर बुला तेजप्रताप को घंटों समझाया, बेटे ने भी निकाली दिल की भड़ास

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story