Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Amanatullah Khan Arrested: ACB के छापे के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, करीबियों के घर मिले कैश

Janjwar Desk
16 Sept 2022 9:49 PM IST
Amanatullah Khan Arrested: ACB के छापे के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, करीबियों के घर मिले कैश
x
Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आज उनके करीबियों के चार ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.

Amanatullah Khan Arrested: दिल्ली एसीबी ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आज उनके करीबियों के चार ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके करीबी से ठिकाने से पिस्टस, कारतूस और कैश बरामद हुआ था. आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर आप विधायक को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान12 लाख रुपये कैश और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया था. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.

इस मामले में ही आप विधायक को गिरफ्तार किया गया है.एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को खान को नोटिस जारी किया था. ओखला क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है.अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को खान और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि एक जगह से 12 लाख रुपये की नकदी, एक बिना लाइसेंस वाला हथियार और कुछ कारतूस जब्त किए गए.

दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में ACB ने दिल्ली AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बिजनेसमैन सहयोगियों से संबंधित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. उसके दो सहयोगियों के पास से अब तक कुल 24 लाख रुपये नकद, 2 अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, यह जानकारी एसीबी अधिकारी की तरफ से दी गई है.दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने गुरुवार को ट्विटर पर नोटिस की कॉपी शेयर कर लिखा था कि वक्फ बोर्ड का नया ऑफिस बनवाया है. उन्होंने ये भी बताया था कि उनको एसबी ने तलब किया है. बता दें कि इससे पहले एसीबी ने गवर्नर सचिवालय से अमानतुल्लाह को वक्फ बोर्ड चेयरमैन पद से हटाने की अपील की थी. उन पर जांच को बाधित करने का आरोप लगाया था.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध