Azamgarh News: आजमगढ़ से ISIS का कथित आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर थी धमाके की योजना

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश की एटीएस ने आइएसआइएस से जुड़े एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाका करने की योजना बना रहा था।
यूपी एटीएस की टीम ने मंगलवार को जनपद आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सबाऊद्दीन आजमी है। इससे पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाका करने की योजना बना रहा था।
सबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी से जुडा
सबाउद्दीन आईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम पकडे़ गये कथित आतंकी को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन कथित आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है।











