Arshi Khan Accident: Bigg Boss स्टार Arshi Khan का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जख्मी हालत में हुईं भर्ती

Arshi Khan Accident: बिग बॉस फेम अर्शी खान (Arshi Khan) का एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका एक्सीडेंट मालवीय नगर में हुआ है। एक्ट्रेस को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा है, जहां वह डॉक्टर की निगरानी में है। बता दें कि अर्शी खान हाल ही में दिल्ली में शूटिंग कर रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, "अर्शी कार मे थीं। यह एक्सीडेंट दिल्ली में मालवीय नगर के पास शिवालिक में हुआ। उस दौरान सही समय पर एयरबैग ओपन हुआ, जिससे एक्ट्रेस बड़े हादसे से बच गई। आपको बता दें कि एक्ट्रेस को मेडिकल कन्सल्टेशन मिली है और अब उनकी तबीयत ठीक है। हालांकि अभी भी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत है।
आपको बतादें कि अर्शी खान बिग बॉस से ज्यादा फेमस हुई है। वह बिग बॉस 11 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं। वहीं पिछली बार अर्शी खान ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। इसके अलावा अभिनेत्री 'विष' और "सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' में नजर आ चुकी हैं। वो आने वाले समय में एक बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी।











