Bihar MLC Election: विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट?

Bihar MLC Election: विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट?
Bihar MLC Election: बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Election 2020) के तकरीबन 2 महीने बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के रणनीति कौशल का इम्तिहान हो रहा है. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर आज चुनाव (Bihar MLC Election 2022) हो रहा है. इन 24 सीटों पर 187 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट महागठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में है. तो NDA में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को साइड कर दिया गया है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) और मुकेश सहनी के परफार्मेंश पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं.
2 साल में बदल गए समीकरण
बीते 2 साल में बिहार की राजनीति में तमाम बदलाव हो गए हैं. दो साल पहले एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस और लेफ्ट एक साथ आकर महागठबंधन तैयार कर लिया था. इस महागठबंधन में अब कांग्रेस अलग होकर चुनाव लड़ रही है. वहीं एनडीए में भी मुकेश सहनी को साइड कर दिया गया है. इसके अलावा चिराग पासवान से उनके ही चाचा ने पार्टी छीन चुके हैं. चिराग अब अपनी नई पार्टी लोजपा (रामविलास) के साथ चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है.
NDA-RJD का मुख्य मुकाबला
मुख्य मुकाबला एनडीए और आरजेडी के बीच माना जा रहा है. एनडीए में बीजेपी 12 सीटों पर जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पशुपति पारस को भी एक सीट दी गई है. वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव की पार्टी राजद अकेले 23 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं, तेजस्वी ने CPI को सिर्फ एक सीट ही दी है. मुकेश सहनी और चिराग पासवान ने भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार तगड़ा मुकाबला दे रहे हैं.
10 हॉट सीटों पर सबकी नजर
प्रदेश की 10 सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इनमें पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, सीवान, मुंगेर, कोसी, नवादा, मधुबनी और दरभंगा शामिल हैं. पटना सीट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अपने सहयोगी कार्तिकेय को राजद से टिकट दिलाई है, जबकि NDA ने दबंग नेता वाल्मीकि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वैशाली से NDA ने LJP (पशुपति पारस) के भूषण राय को टिकट दिया है. सारण से बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतर चुके हैं. सीवान सीट पूर्व बाहुबली विधायक शहाबुद्दीन का क्षेत्र है.
MLC चुनाव में कौन करेगा मतदान
स्थानीय निकाय की 24 विधान परिषद सीटों पर कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें सांसद, विधायक, विधान पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, छावनी क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करेंगे. मतदाता बैंगनी स्केच पेन से मतपत्र पर मूल्यांकन कर मतपेटी में मतदान करेंगे. मतदाताओं को चुनाव कर्मियों द्वारा दिए गए पेन की मदद से अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के आगे अंक लिखकर मतदान करना होगा.











