Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार: मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो रद्द की गई सोशल साइंस की परीक्षा

Janjwar Desk
20 Feb 2021 8:00 AM IST
बिहार: मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो रद्द की गई सोशल साइंस की परीक्षा
x

file photo

शुक्रवार को पहली पाली में आयोजित सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, प्रश्न पत्र के वायरल होते ही हड़कंप मच गया था..

जनज्वार ब्यूरो,पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोशल साइंस की शुक्रवार को हुई परीक्षा रद्द कर दिया है। मामले को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उठाया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से जानकारी ली थी। अब बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को रद्द कर सोशल साइंस विषय के पुनर्परीक्षा की तिथि 8 मार्च को निर्धारित कर दिया है।

शुक्रवार को पहली पाली में आयोजित सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। प्रश्न पत्र के वायरल होते ही हड़कंप मच गया था।

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर को तलब किया था। बताया जा रहा है कि नीतीश की फटकार के बाद बोर्ड ने पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले का खुलासा भी बीएसईबी की ओर से किया गया है। बोर्ड के मुताबिक, प्रश्न पत्र क्रमांक 111-0470581 किसी व्यक्ति के व्हाट्सऐप से वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद बीएसईबी ने इसकी जांच कराई।

बताया जाता है कि जांच में जानकारी सामने आई कि जमुई जिले में यह प्रश्न पत्र भेजा गया था। फिर इसकी पड़ताल जमुई के डीएम और एसपी ने की। जांच में पता चला कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया झाझा ब्रांच से प्रश्न पत्र निकाला गया था। खबर है कि जांच में एसबीआई झाझा के कुछ कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दे दिया गया है। साथ ही बोर्ड ने पहली पाली की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया। अब सोशल साइंस की पुनर्परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Next Story

विविध