Bihar News: जहरीली शराब 'शराब पीने से नालंदा में 9 लोगों की मौत! तीन की हालत गंभीर
नालंदा में जहरीली शराब कांड 11 लोगों की मौत से मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में शराब की खरीद, बिक्री, सेवन और उत्पादन पर रोक लगी है। सूबे की नीतीश सरकार लगातार दावा करती है कि शराबबंदी पूरी तरह लागू है। हालांकि, जहरीली शराब से मौत की घटनाएं अक्सर नीतीश सरकार की पोल खोल देती है। बिहार के नालंदा में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि सभी 9 लोगों ने शराब पी थी और इसके बाद तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी ले रहे हैं। इस बात को लेकर अधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है कि जहरीली शराब की वजह से लोगों की जान गई।
"5 people died allegedly due to the consumption of poisonous liquor in Bihar's Nalanda," claims the deceased's families
— ANI (@ANI) January 15, 2022
Details awaited. pic.twitter.com/9yU6XFxmua
बता दें कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार में जहरीली शराब से मौत की खबरें आम हो गई है। पिछले महीने समस्तीपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में 7 दिसंबर को तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। जबकि कुछ बीमार लोग छुपकर इलाज करवा रहे थे। सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में शराब पी थी। नवंबर में भी मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब का सेवन करने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।
खबरों के अनुसार साल 2021 में जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में 11 लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 लोगों मरे थे. वहीं, पश्चिम चंपारण में दीपावली 2021 के दिन मरने वाले 15 लोगों के घरों में जहरीली शराब का अंधेरा छा गया था. बिहार में बीते साल जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार 2021 में अब तक जहरीली शराब पीने से करीब 90 लोगों की मौत हुई थी.