बिहार

बिहार: नौकरी नहीं मिलने से परेशान इंजीनियर ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

Janjwar Desk
31 Dec 2020 11:32 AM GMT
बिहार: नौकरी नहीं मिलने से परेशान इंजीनियर ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
x

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

परिजनों का कहना है कि प्रसून बीटेक पास था, पर वह पिछले एक साल से नौकरी नहीं मिलने से परेशान चल रहा था, वह डिप्रेशन का शिकार भी हो गया था...

जनज्वार ब्यूरो, पटना। देश में बेरोजगारी की हालत क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है।खासकर बिहार जैसे राज्य में तो स्थिति और बुरी है। लंबे समय तक बेरोजगार रहने वाले धीरे-धीरे डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और खुद को भी नुकसान पहुंचा लेते हैं। राज्य के भागलपुर में बेरोजगारी से तंग आकर एक इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया है।

परिजनों का कहना है कि मृतक प्रसून इंजीनियरिंग पास था, पर वह पिछले एक साल से नौकरी नहीं मिलने से परेशान चल रहा था। वह डिप्रेशन का शिकार भी हो गया था, हालांकि परिजन समझा लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे।

प्रसून ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। उसे फंदे से लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। फिर परिजन स्थानीय मायागंज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्रसून को मृत घोषित कर दिया।

घरवालों का कहना है कि वह ज्यादातर गुमसुम रहा करता था। मृतक के पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है प्रसून ने भोपाल के कॉलेज से बीटेक पास किया था। वह नौकरी की तलाश में था। पिछले एक साल से कोशिश करने के बाद भी उसे कहीं नौकरी नहीं मिल सकी थी, जिससे वह परेशान रहने लगा था।

परिजनों ने यह भी बताया है कि पिछले साल सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे मानसिक रुप से काफी कमजोर हो गया था।

प्रसुन भाई में अकेला था और उसकी तीन बहने हैं। उसके पिता नरेंद्र सिंह पूर्णिया स्थित राज ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं।घटना के बाद से मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट को भी डिलीट कर दिया था।

Next Story

विविध