Bilawal Bhutto: बिलावल भुट्टो PM मोदी को बताया गुजरात का कसाई, बढ़ा आक्रोश, PAK दूतावास के बाहर BJP का प्रदर्शन, पढ़िये पूरा मामला
Bilawal Bhutto : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को घेरने में असफल होने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो (Bilaval Bhutto) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निजी हमला बोला है। पाकिस्तान को ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले बयान पर बिलावल भट्टो ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो की इस अभद्र टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी में भारी रोष है।
इसको लेकर राजधानी दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो की इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान "पाकिस्तान हाय-हाय" की नारे लगाए। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पाकिस्तान दूतावास के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए हैं ताकि बीजेपी कार्यकर्ताओं को दूतावास पर मार्च करने से रोका जा सके।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो भारत को घेरने के कोशिश करते दिखे। विदेश मंत्री ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो भारत के नहीं बल्कि RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। इस दौरान भुट्टो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी हमला बोला है। भुट्टो ने कहा कि मोदी सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती और ये सरकार हिटलर से प्रभावित है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया. उसने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.'
इसके बाद उसने कहा, "मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था. उसने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करता है. भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है.
बता दें कि 90 के दशक में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो ने इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया, लेकिन लोगों ने उनको कोई महत्व नहीं दिया। इसी बीच बेनजीर ने कश्मीरी के लोगों की आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करते हैं वाली बात कह दी, जिस पर बेनजीर को लोगों का खूब समर्थन मिला। ठीक इसी तरह बेनजीर के बेटे बिलावल जरदारी भुट्टो ने सीधे भारत के प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' बता दिया है।