BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी पर वार, कहा- मोदी का राम मंदिर निर्माण में कोई योगदान नहीं

जनज्वार। एक न्यूज़ चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इसमें बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राम मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई योगदान नहीं है। जब यह वीडियो विपक्ष के कुछ नेताओं ने देखा तो इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देने लगे। क्योंकि आने वाले 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन है। वहां इस कार्यक्रम के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 5 तारीख को दिए जलाने की अपील कर रहे हैं। सारी तैयारी हो चुकी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां जो कार्यक्रम का इंतजाम हुआ है उस का जायजा लेने जा रहे थे लेकिन कैबिनेट मंत्री की खबर आने के बाद वह अयोध्या नहीं जा सके उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। 5 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए रवाना होंगे। जिन जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है यह सभी उपस्थित होंगे।
#अयोध्या में 5 अगस्त को #भूमिपूजन है .. यहॉं के लोग न तो मास्क पहन रहे हैं .. न सामाजिक दूरी का ख़्याल रख रहे हैं .. आयोजन में जुटे #VHP और #BJP नेताओं के साथ साथ संतों का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है. #PM मोदी को यहॉं आना है. ख़तरा अभी टला नहीं है
— Pankaj Jha (@pankajjha_) August 2, 2020
दरअसल यह है कि एक वीडियो सुब्रमण्यम का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह इंटरव्यू का वीडियो है। और उसी इंटरव्यू में सुब्रमण्यम से सवाल पूछा गया कि राम मंदिर की भूमि पूजन में किस-किस को आमंत्रित करना चाहिए तो इस सवाल पर स्वामी सुब्रमण्यम बोले। कि जो 5 तारीख को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई योगदान नहीं है। लेकिन मीडिया पीएम मोदी का ही योगदान बता रहा है।
जैसे ही सुब्रमण्यम ने यह बात कही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जब यह वीडियो विपक्ष के कुछ नेताओं को मिला तो वह भी इस वीडियो को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। वीडियो में एंकर ने पूछा कि अभी आप क्यों न्योता नहीं मिला है और और अगर न्योता मिलता तो क्या आप जाते इस पर सुब्रमण्यम बोले कि "नहीं मैं नहीं जाता" आप भी देखिए यह वीडियो
राममंदिर निर्माण पर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, कहा राममंदिर निर्माण में पीएम मोदी का कोई योगदान नहीं। योगदान है तो पूर्व पीएम राजीव गांधी और नरसिम्हाराव का।
— Shilpi Arora (@IamShilpiArora) August 2, 2020
सुनिए किन साफ़ शब्दों में कह रहे हैं वे अपनी बात। देश की जनता समझने समझाने की ज़रूरत है। pic.twitter.com/phsM29tnYS