Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jacqueline Pic Viral: बॉयफ्रेंड सुकेश के साथ जैकलीन की प्राइवेट फोटो हुई लीक, हाथ जोड़कर मीडिया से कहा- 'मेरे साथ ऐसा न करें'

Janjwar Desk
8 Jan 2022 3:49 PM GMT
Jacqueline Pic Viral: बॉयफ्रेंड सुकेश के साथ जैकलीन की प्राइवेट फोटो हुई लीक, हाथ जोड़कर मीडिया से कहा- मेरे साथ ऐसा न करें
x
बॉयफ्रेंड सुकेश के साथ जैकलीन की प्राइवेट फोटो लीक


Jacqueline Pic Viral: सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश की एक प्राइवेट फोटो लीक हो गई, जिसके बाद ट्विटर पर वे ट्रेंड करने लगी हैं। वायरल फोटो में अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड सुकेश उन्हें किस कर रहे हैं।

Jacqueline Fernandez PIC Viral: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) और उससे जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) सुर्खियों में बनी हुईं है। सोशल मीडिया पर सुकेश के साथ एक्ट्रेस की पर्शनल फोटो आए दिन वायरल होती हैं। आज फिर से उनकी एक और प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई, जिसके बाद ट्विटर पर वे ट्रेंड करने लगी हैं। वायरल फोटो में अभिनेत्री के बॉयफेंड सुकेश (Jacqueline Boyfriend Sukesh) उन्हें किस कर रहे हैं। और तो और एक्ट्रेस के गले पर लव बाइट भी साफ दिखाई दे रहा है। फोटो लीक होते ही ऐक्ट्रेस ट्विटर (Jacqueline Trending on Twitter) पर ट्रेंड करने लगीं और उनको लेकर तमाम तरह की बातें होने लगी। इन सब के बीद अब खुद जैकलीन ने चुप्पी तोड़ी है। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और मीडिया से अपील की है कि उनकी प्राइवेट फोटोज को सर्कुलेट न करें।

अभिनेत्री ने हाथ जोड़कर की विनती

अपने इंस्टाग्राम (Jacqueline Instagram) पर पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'इस देश और यहां के लोगों ने उन्हें हमेशा प्यार और सम्मान दिया है। इनमें उनके मीडिया के भी कुछ दोस्त शामिल हैं, जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं इस समय बुरे दौर से गुजर रही हूं। मैं मीडिया फ्रेंड्स से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि इस तरह की फोटो सर्कुलेट न करें, जो प्राइवेट हैं और मेरी प्राइवेसी में दखल दे रही हैं। आप अपने करीबियों के साथ भी ऐसा नहीं करते होंगे। उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। थैंक्यू।'

200 करोड़ की ठगी का है मामला

बता दें कि ईडी (ED) ने हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस (Actress Jacqueline) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह द्वारा दायर एक मामले की जांच में पूछताछ की थी, जिसमें दावा किया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी। सुकेश ने कथित तौर पर कहा था कि वह शिविंदर की जमानत करा सकता है। अभिनेत्री जैकलीन ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपना बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 2017 से सुकेश से संपर्क में हैं। उसने अपना परिचय दिवंगत जयललिता के परिवार से बताया था और ये भी कहा था कि वो सन टीवी का मालिक है।

सुकेश और जैकलीन का रिश्ता

सुकेश ने ईडी के सामने कबूला कि उसने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट्स दिए हैं। जैकलीन के अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को भी महंगे-महंगे तोहफे दिए हैं। हालांकि, जैकलीन ने हमेशा से कहा है कि उनका सुकेश के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है, बल्कि वो खुद उसका शिकार हुई हैं, लेकिन उन दोनों की पहले भी कई प्राइवेट फोटोज सामने आ चुकी हैं, जिसमें वे दोनों कपल की तरह नजर आ रहे हैं। दोनों की अब एक और फोटो वायरल हो गई हैं, जिससे अभिनेत्री और सुकेश की नजदिकियां साफ साफ बयां हो रही है।


Next Story

विविध