Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Corona Booster Dose online registration: कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज हुआ मुफ्त, जानिए कौन लगवा सकता है मुफ्त वैक्सीन

Janjwar Desk
15 July 2022 12:12 PM IST
Corona Booster Dose online registration: कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज हुआ मुफ्त, जानिए कौन लगवा सकता है मुफ्त वैक्सीन
x

Corona Booster Dose online registration: कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज हुआ मुफ्त, जानिए कौन लगवा सकता है मुफ्त वैक्सीन

Corona Booster Dose online registration: केंद्र सरकार (Central Government) ने अब 60 साल से कम उम्र के वयस्कों के लिए भी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज (booster dose Free) मुफ्त कर दिया है. 15 जुलाई यानी आज से 18-59 एज ग्रुप के लोगों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में बूस्टर डोज लगाया जाएगा.

Corona Booster Dose online registration: देश में अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (covid vaccine) की बूस्टर डोज (booster dose) फ्री में लगाई जाएगी. इसकी शुरुआत 15 जुलाई यानी शुक्रवार से हो गई है. केंद्र सरकार ने 'आजादी की अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में अगले 75 दिनों तक मुफ्त में कोरोना टीके (Free corona vaccine) की बूस्टर डोज देगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज लेने की समय सीमा को भी नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया है.

प्राइवेट अस्पताल में देनी होगी कीमत

अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति सरकारी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज फ्री में लगवा सकता है. लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल में बूस्टर डोज लेते हैं, तो उसके लिए आपको कीमत देनी होगी. सरकार के मुताबिक, अगर आप प्राइवेट सेंटर पर तीसरी डोज लगवाते हैं तो आपको 375 रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि अबतक 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त था, लेकिन अब 18- 59 उम्रवर्ग के लोगों के लिए भी ये मुफ्त होगा. प्रीकॉशन डोज के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है. आप सीधे सरकारी टीका केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकता हैं.

अबतक 1% से भी कम लोगों ने ली बूस्टर डोज

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी. कई स्टडी में सामने आया है कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कम होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है. एक्सपर्ट्स यही मानते हैं कि महामारी को काबू करने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है. हालांकि रिपोर्ट में एक चौकाने वाला बात सामने आई है, रिपोर्ट की माने तो 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम ने बूस्टर डोज ली थी. यानी एक बड़ी आबादी के सामने कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम था. इसलिए केंद्र सरकार ने मुफ्त बूस्टर डोज का सीमित समय के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला किया .

Next Story

विविध