Delhi News: दिल्ली में पटाखे बेचने और चलाने पर जुर्माने के साथ होगी जेल, पर्यावरण मंत्री का ऐलान
Delhi News: दिल्ली में पटाखे बेचने और चलाने पर जुर्माने के साथ होगी जेल, पर्यावरण मंत्री का ऐलान
Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में पटाखे (Firecrackers) फोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। पटाखों पर प्रतिबंध (Ban) तो पहले से ही लगा हुआ है, अब दिल्ली सरकार ने सजा (Punishment) और जुर्माने (Fine) का एलान भी कर दिया है। अगर राजधानी में कोई पटाखे फोड़ता हुआ पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसे जेल भी काटनी होगी। इसके अलावा पटाखों के स्टोरेज और बिक्री पर भी सजा और जुर्माने का एलान किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है।
Hon'ble Environment Minister Sh. @AapKaGopalRai Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/MgY2RNnCzv
— AAP (@AamAadmiParty) October 19, 2022
इतने रुपये का होगा जुर्माना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक जनवरी तक दिल्ली में पटाखे चलाने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस दौरान अगर कोई पटाखे खरीदता या चलाता हुआ पाया जाता है, तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा और छह महीने की जेल की सजा भी होगी। इसके साथ ही पटाखों के स्टोरेज और बिक्री करने पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना और तीन साल जेल की सजा होगी। दिवाली के दौरान ये प्रतिबंध प्रभावी रूप से काम कर सके। इसके लिए दिल्ली में 408 टीमों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस की 210 टीमें बनाई गई हैं, जो असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में काम करेंगी। वहीँ आयकर विभाग की 165 टीमें और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की 33 टीमें बनाई गई हैं।
दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस पर लगाएगी 51 हजार दीये
इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पटाखों के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए दिल्ली के लोगों के बीच 'दिये जलाओ पटाखे नहीं' अभियान भी चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51 हजार दीये प्रज्वलित करेगी। गोपाल राय के अनुसार, दिल्ली पुलिस अभी तक 2,917 किलो पटाखे जब्त कर चुकी है और कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को लगाई थी फटकार
बीते दिनों भाजपा नेता मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था। इस पर कोर्ट ने उन्हें जोरदार फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-NCR को लेकर हमारा फैसला एकदम साफ है। दिल्ली-NCR में बहुत ज्यादा प्रदूषण है, हम इस बैन को नहीं हटाएंगे।