Delhi Rains: दिल्ली के लाहौरी गेट में भारी बारिश के चलते घर ढहने से चार साल की बच्ची की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
Delhi Rains: दिल्ली के लाहौरी गेट में भारी बारिश के चलते घर ढहने से चार साल की बच्ची की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते लाहौरी गेट के पास दो मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में कई लोग मलबे के नीचे दब गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग दहल गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस और दमकल के साथ ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक एक बच्ची की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि नौ लोग घायल हैं। मलबा हटाने का कार्य अभी तक चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रविवार की शाम को मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके के फराश खाना में हुई। हादसे की सूचना पाते ही दमकल के पांच टेंडर मौके पर भेजे गए। रेस्क्यू टीमों ने पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके तीन घंटे के अंतराल पर पांच और लोगों को मलबे से निकाला। इसमें खुशी नामक चार वर्षीय बच्ची भी शामिल थी। इन्हें भी तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। अभी तक दस लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं मलबा हटाने का कार्य अभी भी जारी है।
दिल्ली: लाहौरी गेट के पास एक घर ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। https://t.co/BQHBGl7jZP pic.twitter.com/zoR0qmC6aa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एनडीआरएफ कमांडर गौरव पटेल ने बताया कि एक बच्ची का शव और नौ घायलों को पहले ही निकाला गया था। हमारी टीम ने दो लोगों को और निकाला। इनकी हालत की जानकारी मेडिकल टीम ही दे सकती है। बचाव कार्य अभी तक चल रहा है।
बारिश के चलते ढही इमारत सेंट्रल
दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि यह इमारत बेहद पुरानी थी। इस कारण बारिश के चलते ढह गई। हादसे में घायल दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें चार साल की बच्ची की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबा हटाने का काम जारी है।
ये हैं घायल
पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान अमारा (45), निलोफर (50), मोहम्मद इमरान (40), एस बेगम (60), सुखबीर (34), अंकित (28), अशोक (40), सैयद जीशान (30) और विपिन (30) के रूप में की गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।