Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Dumka Kand : फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा, अंकिता मर्डर केस में CM हेमंत सोरेन का ऐलान

Janjwar Desk
29 Aug 2022 12:47 PM GMT
Dumka Kand : फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी सुनवाई, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा, अंकिता मर्डर केस में CM हेमंत सोरेन का ऐलान
x

Dumka Kand : फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा, अंकिता मर्डर केस में CM हेमंत सोरेन का ऐलान

Dumka Kand : अंकिता को जिंदा जलाने के मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की समाज मे कोई जगह नहीं है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आरोपी को जल्द सजाा मिले...

Dumka Kand : दुमका कांड पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अंकिता को जिंदा जलाने के मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की समाज मे कोई जगह नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आरोपी को जल्द सजाा मिले। हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज के लिए ऐसी घटनाएं बेहद ही शर्मनाक हैं। बता दें कि अंकिता को जिंदा जलाने का आरोप शाहरुख अभी पुलिस की कस्टडी में है। अंकिता का आज दुमका में अंतिम संस्कार किया गया है।

आरोपी को जल्द से जल्द मिले कड़ी सजा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसी घटना ह्रदयविदारक है। ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए जो सजा है उसको और कड़ा किया जाना चाहिए। सीएम हेमत सोरेन ने कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दिए जाने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि समाज के लिए ऐसी घटनाएं बहुत ज्यादा शर्मनाक है। आगे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले।

पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका कांड पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री हेमत सोरेन ने एक ट्वीट में कहा है कि 'अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया है। पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया गया है।'


पांच दिन बाद मौत से जंग हार गई अंकिता

झारखंड के दुमका क्षेत्र में पांच दिन तक जिंदगी की जंग लड़ रही 16 वर्षीय छात्रा अंकिता की आज सोमवार (29 अगस्त, 2022) आखिरकार मौत हो गई। रांची के रिम्स में आज सुबह अंकिता ने अंतिम सांस ली। अंकिता की मौत की खबर दुमका पहुंचते ही आक्रोशित लोग सड़क पर निकल आए और दुमका टॉवर चौक जाम कर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे। घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन होने लगे। लोग दुकान बंद कराने लगे। इससे इलाके में तनाव है। एहतियातन पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। शहर में निषेधाज्ञा लागू है।

Jharkhand News : फोन पर बात करने से किया इनकार तो शाहरुख ने अंकिता को जिंदा जलाया, मौत के बाद हिंदू संगठनों का उग्र प्रदर्शन, सरकार पर हमलावर हुई BJP

अंकिता की शव यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि अंकिता की शव यात्रा और बेदिया श्मशान घाट में अंत्येष्टि के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दुमका के डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अम्बर लकड़ा भी श्मशान घाट पहुंचे और अंकिता के शव पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। शव यात्रा से लेकर अंतिम विदाई तक मे शामिल हजारों लोग अंकिता को इंसाफ, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मुख्य आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा देने की लगातार मांग कर रहे थे।

फोन पर बात नहीं करने पर शाहरुख ने अंकिता को जिंदा जलाया

बता दें कि बीते 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले के रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता के शरीर में आग लगा दी थी, क्योंकि उसने फोन पर उससे बात करने से इनकार कर दिया था। इससे वह करीब 95 प्रतिशत तक जल गई थी। बुरी तरह से जली अंकिता को दुमका मेडिकल कॉलेज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया था। बाद में गंभीर हालत में अंकिता को रिम्स में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अंकिता की मौत के बाद हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

अंकिता की मौत के बाद बजरंग दल, विहिप और भाजपा महिला मोर्चा ने दुमका बंद कराया। आक्रोशित लोगों ने पूरे दिन दुमका में विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों की मांग थी कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करा आरोपी को फांसी दी जाए। वहीं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अंकिता की अर्थी को निकाला गया। बता दें कि बेतिया घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। काफी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं। किसी तरह की कोई कानून-व्यवस्था ने बिगड़े इसको लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

आरोपी शाहरुख दुमका जेल में बंद

शाहरुख ने अंकिता को 23 अगस्त की सुबह 4:00 बजे जलाया था। जब तक अंकिता नींद से जागती, तब तक वह आग की लपटों में घिर चुकी थी। उस वक्त घर पर अंकिता के पिता और उसका छोटा भाई और दादी - दादा मौजूद थे। आग बुझाने के लिए अंकिता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और पानी से भरी बाल्टी को अपने ऊपर डाल दिया। अंकिता की चीख-पुकार सुनकर उसके परिजन पहुंचे और कंबल से लपेटकर आग को बुझाया। उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता का बयान भी दर्ज किया।

Next Story

विविध