Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Excise Policy Scam: आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले पर राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने 7 आरोप‍ियों को जारी क‍िया समन, 3 जनवरी को होगी सुनवाई

Janjwar Desk
15 Dec 2022 8:43 PM IST
Excise Policy Scam: आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले पर राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने 7 आरोप‍ियों को जारी क‍िया समन, 3 जनवरी को होगी सुनवाई
x
Excise Policy Scam: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर ली है। इसको लेकर सीबीआई (CBI) ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सभी आरोपियों के ख‍िलाफ चार्जशीट दायर की गई थी।

Excise Policy Scam: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर ली है। इसको लेकर सीबीआई (CBI) ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सभी आरोपियों के ख‍िलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने व‍िजय नायर समेत सभी सातों आरोप‍ियों को समन जारी किया है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई आने वाली 3 जनवरी 2023 को होगी।

सीबीआई की चार्जशीट में शामिल 7 लोगों में से विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है। सीबीआई की ओर से इसके बिना ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। विशेष न्यायाधीश एनके नागपाल ने अमित अरोड़ा को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज है। अरोड़ा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसे अदालत में पेश किया था।

कारोबारी अमित अरोड़ा को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी द्वारा अमित गुप्ता गिरफ्तार किए गए छठे आरोपी हैं। इसको लेकर महीने के अंत में एक मसौदा रिपोर्ट पेश कर सकती है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर नई आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप लगाया है। शनिवार को भाजपा ने कहा कि इस मामले की जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ जब शिकायत दर्ज हुई थी, तो उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने एक दिन में ही 4 मोबाइल फोन बदले हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध