Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

हिरासत में लिए गए फिल्म मेकर अविनाश दास, IAS पूजा सिंघल के साथ अमित शाह पर विवादित ट्विट करना पड़ा भारी

Janjwar Desk
19 July 2022 4:27 PM IST
हिरासत में लिए गए फिल्म मेकर अविनाश दास, IAS पूजा सिंघल के साथ अमित शाह पर विवादित ट्विटर करना पड़ा भारी
x

हिरासत में लिए गए फिल्म मेकर अविनाश दास, IAS पूजा सिंघल के साथ अमित शाह पर विवादित ट्विट करना पड़ा भारी

फिल्म मेेकर ( Film maker Avinash Das ) अविनाश दास को आईएएस पूजा सिंघल के साथ अमित शाह पर विवादित ट्विटर करना भारी पड़ा।

Mumbai News : झारखंड की भ्रष्ट व निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ( Suspended IAS Pooja Singhal ) के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit shah ) की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना फिल्म मेकर अविनाश दास ( Film maker Avinash Das ) को भारी पड़ा। उन्हें गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) ने इस मामले में हिरासत में ले लिया है। अविनाश दास पर अमित शाह पर विवादित ट्वीट करने का आरोप है।

गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) ने मुंबई से फिल्ममेकर अविनाश दास ( Film maker Avinash Das ) को हिरासत में लिया है। उनपर अमित शाह ( Amit Shah ) की एक तस्वीर निलंबित और भ्रष्ट आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) के साथ ट्विटर पर पोस्ट साझा करने का आरोप है। हालांकि, जिस ट्विट के लिए अविनाश दास को हिरासत में लिया गया है उस तरह के फोटो पहले भी लोग ट्विट कर चुके हैं।

अविनाश के साथ गुजरात पुलिस अहमदाबाद के लिए रवाना

इस बारे में गुजरात पुलिस ( Gujrat Police ) के अधिकारियों ने बताया कि अविनाश दास ( Avinash Das ) को आगे की कार्रवाई के लिए अहमदाबाद लाया जा रहा है। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट कमिश्नर डीपी चूड़ास्मा ने कहा कि हमने अविनाश दास को मंगलवार को मुंबई से हिरासत में लिया है। उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हमारी टीम अहमदाबाद लेकर आ रही है।

गुजरात पुलिस अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अविनाश दास के खिलाफ सेक्शन 469 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा आईटी ऐक्ट और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान से जुड़े मामले में भी केस दर्ज किया गया है। अविनाश दास ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक महिला की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वह तिरंगा पहने हुए नजर आ रही थी।

गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि फिल्‍म निर्माता अव‍िनाश दास (Avinash das) की मुश्‍किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। उन पर सोशल मीडिया पर व‍िवादित तस्‍वीरें पोस्‍ट के आरोप हैं। इस बात की संभावना है कि गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की क्राइम ब्रांच जल्‍द की उन्हें ग‍िरफ्तार कर ले।

अविनाश दास ने इस मसले को लेकर सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। वहां राहत नहीं मिलने पर अविनाश ने गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया था। गुजरात हाईकोर्ट से भी अविनाश दास को निराशा हाथ लगी। हाईकोर्ट में अविनाश दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम एक्‍शन में आ गई।

Next Story

विविध