Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

GN Saibaba Case: सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा प्रो. जी.एन. साईबाबा की रिहाई स्‍थगित करने के खिलाफ़ पटना में नागरिकों का प्रतिवाद, फैसले ने कानून के शासन पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा दिया है

Janjwar Desk
17 Oct 2022 8:45 PM IST
GN Saibaba Case: सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा प्रो. जी.एन. साईबाबा की रिहाई स्‍थगित करने के खिलाफ़ पटना में नागरिकों का प्रतिवाद, फैसले ने कानून के शासन पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा दिया है
x

GN Saibaba Case: सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा प्रो. जी.एन. साईबाबा की रिहाई स्‍थगित करने के खिलाफ़ पटना में नागरिकों का प्रतिवाद, फैसले ने कानून के शासन पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगा दिया है

GN Saibaba Case: एआईपीएफ, ऐसा आर वाई ए और दशम के बैनर से आज पटना में बुद्ध स्मृति पार्क पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रोफेसर सीएन साईं बाबा की रिहाई स्थगित करने के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च का आयोजन हुआ इस नागरिक मार्च में पटना शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया.

GN Saibaba Case: एआईपीएफ, ऐसा आर वाई ए और दशम के बैनर से आज पटना में बुद्ध स्मृति पार्क पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रोफेसर सीएन साईं बाबा की रिहाई स्थगित करने के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च का आयोजन हुआ इस नागरिक मार्च में पटना शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया.

प्रतिवाद मार्च को मुख्य रूप से पटना विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर संतोष कुमार, किसान महासभा के नेता केडी यादव, आइसा के राज्य अध्यक्ष विकास कुमार, पटना विश्वविद्यालय इतिहास भाग के शिक्षक सतीश कुमार, aipwa की राज्य सचिव शशि यादव आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन ए आई पी एफ के संयोजक कमलेश शर्मा ने किया.

वक्ताओं ने कहा की राज राजनीतिक बन्दियों की रिहाई के चल रहे संघर्ष के बीच बम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय द्वारा प्रो जीएन साईबाबा, महेश करीमन तिर्की, हेम केशनदत्‍त मिश्रा, प्रशान्‍त सांगलीकर और विजय तिर्की को निर्दोष बता कर रिहा करने का निर्णय दिया है. लेकिन यह ज्‍यादा समय तक नहीं रह सका.सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने एक विशेष सुनवाई कर उक्‍त फैसले के कार्यान्‍वयन पर रोक लगा दी है. इन राजनीतिक बन्दियों की रिहाई भी रोक दी गई है. प्रो. साईबाबा को जेल में सात साल से अधिक हो चुके हैं. दुखद है कि पान्‍डु नरोते की अपील प्रक्रिया के दौरान जेल में ही मौत हो चुकी है.


प्रो. जीएन साईबाबा 90 प्रतिशत विकलांगता के कारण केवल ह्वीलचेयर पर चल सकते हैं. उन्‍हें कार्डियक जटिलतायें, गम्‍भीर पैन्क्‍्रियाइटिस, गॉल ब्‍लैडर में स्‍टोन आदि अन्‍य कई बीमारियां भी हैं जिनके कारण तत्‍काल मेडिकल देखभाल की आवश्‍यकता है. जेल से बाहर उन्‍हें हाउस अरेस्‍ट में रखने की अपील भी कोर्ट ने नहीं मानी. विगत दिनों दिल्‍ली में राजनीतिक बन्दियों की रिहाई को लेकर हुई 'इण्डिया बिहाइन्‍ड बार्स' प्रेस कॉन्‍फरेंस में प्रो. साईबाबा की पार्टनर एवं कार्यकर्ता बसन्‍ता ने बताया था कि साईबाबा पिछले कई सालों से बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍याओं से जूझ रहे हैं लेकिन 'हमारी सरकार में अपने नागरिकों के प्रति जिम्‍मेदारी और सहानुभूति का नितांत अभाव है'.

जिस तरह वर्तमान सरकार गलत नीतियों के खिलाफ बोलने वालों को यूएपीए जैसे अन्‍यायी कानूनों के तहत जेलों में बन्‍द कर रही है उससे स्‍पष्‍ट है कि पहले से ही कठोर क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम का इस्‍तेमाल नागरिकों के विरुद्ध हथियार के रूप में किया जा रहा है.

हम सब सभी राजनीतिक बन्दियों की रिहाई और यूएपीए जैसे अमानवीय कानूनों को रद्द करवाने के संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में इन नेताओं के अलावा धीरेंद्र झा, उमेश सिंह, संतोष सहर, राजेंद्र पटेल, समता राय, अनिल अंशुमन, प्रकाश कुमार, मनमोहन, कुमार दिव्यम आदित्य रंजन आशीष कुमार, नीतू कुमारी, कुमार अनिमेष, विभा गुप्ता, निशांत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध