Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gold-Silver Rate Today, 19 Sept 2021: देश के महानगरों में सोने के भाव स्थिर, चांदी के भाव में गिरावट

Janjwar Desk
18 Sept 2021 10:52 PM IST
Gold-Silver Rate Today, 19 Sept 2021: देश के महानगरों में सोने के भाव स्थिर, चांदी के भाव में गिरावट
x

(सोने के भाव थमे, चांदी के दामों में गिरावट)

Gold-Silver Rate Today, 19 Sept 2021: अगर बीते साल के अगस्त माह की बात करें तो सोने के भाव ऑल टाइम हाई (All Time High) 56200 रुपये गया था। उसकी तुलना में यह काफी सस्ता है।

Gold-Silver Rate Today, 19 Sept 2021: सोने के भावों में शनिवार को भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। राजधानी दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में सोने के दाम स्थिर रहे। गुड रिटर्न्स के मुताबिक दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45550 रुपये है, वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 49690 रुपये है।


अगर बीते साल के अगस्त माह की बात करें तो सोने के भाव ऑल टाइम हाई (All Time High) 56200 रुपये गया था। उसकी तुलना में यह काफी सस्ता है। वहीं चेन्नई (Chennai) में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने (22 Caret Gold) का भाव 43710 रुपये है जबकि 24 कैरेट सोने (24 Caret Gold) का भाव 47690 रुपये है।

वहीं बात करें कोलकाता (Kolkata) की तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45650 रुपये है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48350 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 45390 रुपये है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट भी बिना किसी बदलाव के 46390 रुपये है।


इसके अलावा हैदराबाद (Hyderabad) और बेंगलुरु (Bengaluru) में सोने की कीमतों में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली। हैदराबाद में 10 ग्राम के 22 कैरेट सोने के भाव 43400 रुपये है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 47350 रुपये है। बेंगलुरु में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 43400 रुपये हैं जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 47350 रुपये है।


वहीं मुंबई, कोलकाता, दिल्ली (Delhi) में चांदी (Silver) का भाव 60000 रुपये है जबकि चेन्नई में चांदी का भाव 64200 रुपये है। चेन्नई में चांदी भाव में 1700 रुपये की गिरावट आई है, जबकि अन्य महानगरों में चांदी के भाव में 1600 रुपये की गिरावट आई है।


इसके अलावा केरल (Kerala) और विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। केरल में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 43400 रुपये है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 47350 रुपये है। विशाखापट्टनम में 22 कैरेट सोने का भाव 43400 रुपये है जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 47350 रुपये है।


बता दें कि मंगलवार 21 सितंबर को फेड के ओपन मार्केट कमिटी की दो दिवसीय बैठक होनी है। विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि केंद्रीय बैंक इस बारे में कुछ संकेत देगा कि वह अपनी बांड खरीद को कब कम करना शुरू करेगा। बॉन्ड खरीद में कमी आमतौर पर बॉन्ड यील्ड को बढाते हैं जिससे गैर-ब्याज वाले सोने को रखने की अवसर लागत बढ़ जाती है। यह डॉलर को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।


Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध