Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gujarat News: भूपेंद्र पटेल चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, आज सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

Janjwar Desk
10 Dec 2022 5:14 PM IST
Gujarat News: भूपेंद्र पटेल चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, आज सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
x
Gujarat News: गुजरात के सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल को नवनिर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति मिल चुकी है। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम के रूप में 12 दिसंबर को शपथ लेने वाले हैं।

Gujarat News: गुजरात के सीएम पद के लिए भूपेंद्र पटेल को नवनिर्वाचित विधायकों की सर्वसम्मति मिल चुकी है। भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के सीएम के रूप में 12 दिसंबर को शपथ लेने वाले हैं। इसका फैसला शनिवार को गांधीनगर स्थित कमलम ऑफिस में विधायक दल की बैठक में लिया गया। बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने के लिए सहमति जताई। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। वहीं इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी निरीक्षक के रूप में शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधीनगर स्थित कमलम ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया गया। आज जब नवनिर्वाचित विधायक यहां पहुंचे तो उन्हें तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के लिए कनु देसाई ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को समर्थन दिया।

विधायक दल का नेता चुनने के बाद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है। हमने जनता से जो वादे किए, उन पर कार्य शुरू करेंगे। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा या नहीं, इस सवाल पर भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हमने UCC के लिए कमेटी का गठन किया है। उनकी सिफारिश के आधार पर ही काम किया जाएगा।

12 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

गुजरात में बीजेपी को अभी तक की सबसे बड़ी जीत मिली है। इस जीत के बाद बीते शुक्रवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ औपचारिक इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आगामी 12 दिसंबर यानी सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम पद के लिए शपथ लेंगे। बताया जा रहा कि भूपेंद्र पटेल आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

बीजेपी ने तोड़ा कांग्रेस का रिकॉर्ड

बता दें कि गुजरात में सबसे पहली बार वर्ष 1962 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस 60 साल के कार्यकाल में आज तक ऐसा नहीं हुआ जब किसी पार्टी ने 156 सीटों पर जीत दर्ज की हो। इससे पूर्व सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस पार्टी के नाम दर्ज था। कांग्रेस को वर्ष 1985 में गुजरात विधानसभा चुनाव में 149 सीटों पर जीत मिली थी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध