Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gujarat Politics: गुजरात में AAP कार्यालय पर पुलिस का छापा, भाजपा पर भड़के केजरीवाल

Janjwar Desk
12 Sept 2022 8:48 AM IST
Gujarat Politics: गुजरात में AAP कार्यालय पर पुलिस का छापा, भाजपा पर भड़के केजरीवाल
x
Gujarat Politics: गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.

Gujarat Politics: गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. गुजरात के रण में इस बार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी कूद रही है. इसके लिए AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. पंजाब में सत्ता पाने से उत्साहित केजरीवाल की निगाहें अब गुजरात पर टिकी हैं. वे 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. केजरीवाल रविवार की शाम को अहमदाबाद पहुंचे हैं.

केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि गुजरात पुलिस ने उसके अहमदाबाद स्थित कार्यालय पर छापेमारी की कार्रवाई की है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'आप' को राज्य में मिल रहे 'भारी समर्थन' से वहां सत्तारूढ़ भाजपा 'बौखला' गई है. 'आप' की गुजरात इकाई के नेता ने ट्वीट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की गई.

इस घटनाक्रम पर प्रक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात पुलिस को पार्टी कार्यालय में कुछ नहीं मिला, क्योंकि 'आप' के नेता और कार्यकर्ता 'बहुत ईमानदार' हैं. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है. गुजरात में 'आप' के पक्ष में आंधी चल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम बहुत ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.

केजरीवाल ने यह ट्वीट इसुदन गढ़वी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद कार्यालय पर गुजरात पुलिस की रेड. 2 घंटे तलाशी लेकर चले गए. कुछ नहीं मिला. बोले फिर आएंगे. 'आप' के दावे पर गुजरात पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Next Story

विविध