Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Haridwar Hate Speech: जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने जेल से लगाई मदद की गुहार, कहा- पत्नी से हो रही मारपीट, जिहादी मारना चाहते हैं

Janjwar Desk
21 Jan 2022 2:59 PM GMT
Haridwar Hate Speech: जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने जेल से लगाई मदद की गुहार, कहा- पत्नी से हो रही मारपीट, जिहादी मारना चाहते हैं
x

जेल में बंद जितेंद्र त्यागी ने परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप

Haridwar Hate Speech: जितेंद्र त्यागी ने कहा कि, 'मेरी पत्नी को मौलानाओं ने मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया। आप लोग मेरे परिवार का साथ दें, जिहादी मेरी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं। वह मेरे परिवार को डरा धमका रहे हैं...

Haridwar Hate Speech: हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद (Haridwar Dharm Sansad) में आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने के आरोप में जेल में बंद वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार को तंग किया जा रहा है। शिया वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और मुस्लिम से हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) ने कहा कि कुछ जिहादी लोग मेरी पत्नी की हत्या कराना चाहते हैं। जितेंद्र त्यागी ने ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जितेंद्र त्यागी (Wasim Rizvi Tweet) ने लिखा कि, 'मैं जेल में हूं, उधर मेरी पत्नी को मौलानाओं ने मारपीट कर अपने घर से बाहर निकाल दिया। उनका साथ यूपी पुलिस के ASI ज़ैदी ने दिया। आप लोग मेरे परिवार का साथ दें, जिहादी मेरी पत्नी की हत्या भी कर सकते हैं। वह मेरे परिवार को डरा रहे हैं। मैं जेल में बंद हूं, आप लोग ही न्याय करे।'

पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट का आरोप

वहीं, जेल में बंद वसीम की दूसरी पत्नी (Wasim Rizvi's Wife) ने आरोप लगाया कि उनके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई और यतीमखाने की तरफ से आवंटित उनके मकान में रिश्तेदारों ने ताला जड़ दिया। वसीम रिजवी की पत्नी फरहा फातिमा ने बताया किच 'शुक्रवार को शाम 5:30 बजे के आसपास घर में कुछ काम चल रहा था। इसमें मेरी ममेरी बहन निदा फातिमा और अन्य लोगों के साथ घर में कुछ काम करवा रही थीं। तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस आए। मेरी बहन ने इसकी सूचना मुझे दी। मैंने तुरंत थाना सआदतगंज को फोन करके बताया और घर की तरफ भागी। वहां पहुंचते ही आरोपी मेरे साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। वहां मौजूद SI जैदी खड़े मूकदर्शक बने देखते रहे और मैं मिन्नतें करती रही। एसआई ने जबरन मुझसे मेरे घर की चाबी ले ली और हम सबको घर से निकाल बाहर कर दिया।

पुलिस में मकान से जुड़ा विवाद बताया

इधर, जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने ट्वीट में उनकी पत्नी के द्वारा पुलिस के सामने की गई शिकायत की फोटो भी साझा की है। पूरे मामले को लेकर सआदतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि वसीम रिजवी के चेयरमैन रहते हुए यतीमखाने का एक मकान उनके रिश्तेदार के नाम से आवंटित हुआ था। उनका आवंटन रद्द करके वफ्फ ने यह मकान अब किसी और को अलॉट कर दिया है। इसका अलॉटी शुक्रवार को कब्जा लेने पहुंचा था। वसीम की पत्नी इसका विरोध कर रही थीं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।

जेल में बंद है वसीम रिजवी

गौरतलब है कि बीते दिनों हरिद्वार पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी को रुड़की के नारसन बॉर्डर से हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने पर गिरफ़्तार कर लिया था। रिजवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वसीम रिजवी के खिलाफ एक किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद (Haridwar Hate Speech) में उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।


Next Story