HDFC Bank News : HDFC बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आ गए 1300 करोड़, थोड़ी ही देर में खुशी काफूर

HDFC Bank News : HDFC बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आ गए 1300 करोड़, थोड़ी ही देर में खुशी काफूर
HDFC Bank News : तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एचडीएफसी बैंक ने अपने 100 से ज्यादा ग्राहकों को एक दिन के लिए मालामाल (HDFC Bank News) कर दिया। खबरों के अनुसार रविवार को बैंक ने उनके खातों में 13-13 करोड़ रुपए डाल दिए थे। हालांकि, कुछ समय बाद ही ग्राहकों की यह खुशी काफूर हो गयी है। देश की बड़ी बैंक से हुई गलती अब चर्चा का विषय बन चुकी है।
दरअसल, चेन्नई के टी. नगर स्थित एचडीएफसी बैंक ब्रांच (HDFC Bank News) के 100 ग्राहकों को एक एसएमएस मिला था। मैसेज के जरिए हर ग्राहक को बताया गया था कि उसके खाते में 13 करोड़ रुपए जमा करा दिए गए हैं। मतलब बैंक की तरफ से कुल 1300 करोड़ रुपए के मैसेज भेज दिए गए।
इतनी बड़ी रकम खाते में आते ही एक ग्राहक के होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है।
पुलिस की ओर से जब बैंक की शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्हें बताया गया कि किसी तकनीकी गलती की वजह से एसएमएस (HDFC Bank News) चला गया था। इस दौरान यह भी बताया गया ब्रांच में एक सॉफ्टवेयर पैच की प्रक्रिया चल रही थी, जिसके चलते यह समस्या पैदा हुई। हालांकि, यह समस्या चेन्नई में एचडीएफसी बैंक की एक ही शाखा के कुछ खातों तक ही सीमित थी।
वहीं एचडीएफसी (HDFC Bank News) के एक सूत्र ने कहा कि यह केवल तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। कोई हैंकिंग नहीं हुई और 100 ग्राहकों के खातों में 13 करोड़ रुपए जमा नहीं किए गए। सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी के चलते मैसेज गया था। हालांकि गड़बड़ी भले ही तकनीकी हो, पर बैंक की तरफ से इस तहत के मैसेज भेजने से ग्राहकों को तो खासी परेशानी झेलनी ही पड़ी। ऐसे में इसे बैंक की लापरवाही ही मानी जाएगी।











