New Delhi: गांधी का हिंदुस्तान बन रहा है गोडसे का भारत- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने साधा मोदी सरकार पर निशाना कहा, तिरंगा बदलकर भगवा झंडा आपके हाथों में दे देंगे बीजेपी वाले
New Delhi: जम्मू-कश्मीर में 370 बहाल करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर एक बार फिर से हमला बोला है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद का उदाहरण देते हुए महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने कहा कि, "ऐसा लगता है जैसे गांधी का हिन्दुस्तान अब गोडसे का भारत बन रहा है।" मोदी सरकार पर हमलावर मुफ्ती ने हाल की घटनाओं का जिक्र किया, जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान कश्मीर में पाकिस्तानी टीम को चीयर करने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की थी। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayi) से कर दी और वाजपेयी को बेहतर प्रधानमंत्री बताया।
वाजपेयी के बहाने मोदी पर हमला
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में दोनों देशों (भारत पाकिस्तान) के नागरिक एक-दूसरे को चीयर करते थे। मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "मुझे वाजपेयी जी के दौर में भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच याद है, जहां पाकिस्तान के नागरिक भारत को चीयर कर रहे थे और भारत के नागरिक पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) को चीयर कर रहे थे। उस वक्त पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तत्कालीन भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की प्रशंसा की थी। मुफ्ती ने कहा कि, "कुछ दिन पहले आगरा में जब भारत-पाकिस्तान (India Pakistan Cricket) के साथ मैच के दौरान देश के कुछ युवाओं ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सपोर्ट किया तो एक भी वकील उनका पक्ष लेने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में लगता है कि महात्मा गांधी का भारत अब नाथुराम गोडसे का भारत बनने लगा है।"
मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 का राग दोहराया
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार 7 दिसंबर को क्रिकेट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल और मौजूदा शासनकाल की तुलना कर दी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर कश्मीर के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दे रही पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने केंद्र सरकार से घाटी में अनुच्छेद 370 बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जबतक कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जाता, वे चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया उनकी पार्टी चुनाव में भाग लेगी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी लेकिन वे अनुच्छेद 370 बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगी।
बता दें कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार 6 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लोगों को कथित रूप से दबाना और बेगुनाह नागरिकों की हत्या फौरन बंद की जाए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में धरना देने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि उन्हें कभी भी कश्मीर में अपना विरोध दर्ज कराने की अनुमति नहीं दी गई। पूर्व सीएम ने कहा "कश्मीर एक ऐसी जेल बन गई है, जहां लोगों को अपनी राय रखने की इजाजत नहीं है। अगस्त 2019 से उनका (लोगों का) दमन किया जा रहा है और मुझे हैरानी है कि सरकार कुछ पेड (पैसा लेने वाले) मीडिया की मदद से घाटी में सब कुछ ठीक-ठाक दिखाने में मसरूफ है।"