Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Janjwar Desk
1 Jan 2022 9:07 AM IST
Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
x
Vaishno Devi Temple: म्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है. ऐसी जानकारी है कि इसके कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

Vaishno Devi Temple: म्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है. ऐसी जानकारी है कि इसके कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी. घटना त्रिकुटा पर्वत (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है.

नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे हैं. इसी दौरान भगदड़ मच गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है. माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (Mata Vaishno Devi Hospital) सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत 'गंभीर' बताई गई है.

मरने वालों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर का एक व्यक्ति शामिल है. हताहतों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गोपाल दत्ता के मुताबिक घायलों को नरायाणा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस भगदड़ में कितने लोग घायल हुए हैं, जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

नरेंद्र मोदी ने वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्ववीट में बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर निवासी और पीएमओ में मंत्री डॉक्टर जीतेंद्र सिंह और गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय से बातचीत कर हालात की जानकारी ली. इस घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से की जाएगी.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध