Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kangana Ranaut : 100-100 रुपये लेकर धरने में जाती हैं...बुजुर्ग को ऐसा कहकर मुसीबत में फंसी कंगना रनौत, 19 को कोर्ट में होगी पेशी

Janjwar Desk
23 Feb 2022 3:22 PM IST
Kangana Ranaut : 100-100 रुपये लेकर धरने में जाती हैं...बुजुर्ग को ऐसा कहकर मुसीबत में फंसी कंगना रनौत, 19 को कोर्ट में होगी पेशी
x

(मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होंगी कंगना रनौत)

Kangana Ranaut : मानहानि के मामले में करीब 13 महीने तक सुनवाई चलने के बाद कंगना को सम्मन जारी किया गया है, 19 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा.....

Kangana Ranaut : अपने विवादित बयानों से चर्चाओं में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट (Bathinda Court) में पेश होना होगा। दरअसल एक बुजुर्ग महिला को कंगना रनौत ने 100-100 रुपये के लिए धरने में जाने वाली औरत कहा था। अब उस महिला ने कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया निवासी 87 वर्षीय महिंदर कौर (Mahinder Kaur) को लेकर ट्वीट किया था। महिंदर कौर एक महिला किसान हैं जो किसान आंदोलन का हिस्सा थीं। कंगना के ट्वीट के बाद महिंदर कौर ने 4 जनवरी को बठिंडा कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था। अब इस मामले में करीब 13 महीने तक सुनवाई चलने के बाद कंगना को सम्मन जारी किया गया है। 19 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा।


कंगना रनौत ने महिंदर कौर को शाहीनबाग में हुए सीएए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाली बिलकिस बानो समझ लिया था। महिला ने याचिका में कहा था कि कंगना ने उनकी तुलना अन्य महिला से की और ट्वीट कर दिया। जिससे उन्हें मानसिक परेशानी हुई साथ ही समाज में उनकी छवि को भी बिगाड़ने की कोशिश की गई।

इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत को पंजाब में किसानों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। कंगना हिमाचल से होते हुए पंजाब के रास्ते चंडीगढ़ आ रही थीं। तभी किसानों ने कीरतपुर साहिब में कंगना की कार का घेराव कर जमकर विरोध किया था। इसके साथ उन्हे अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को भी कहा था। हालांकि कंगना ने इस पर माफी तो नहीं मांगी लेकिन कहा था कि उन्होंने शाहीनबाग के प्रदर्शन को लेकर ये बात बोली थी।

कंगना रनौत लगातार विवादित बयानों से अपने सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले यह कहकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था कि असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को आजादी मिली थी वह भीख मे मिली हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध