राष्ट्रीय

Kashmiri Pandit Killing : राहुल भट्ट की हत्‍या के बाद 350 नाराज कश्‍मीरी पंडित कर्मचारियों ने उपराज्यपाल को भेजा इस्तीफा, सुरक्षा बलों ने की ये कार्रवाई

Janjwar Desk
13 May 2022 3:30 PM GMT
Kashmiri Pandit Killing : राहुल भट्ट की हत्‍या के बाद 350 नाराज कश्‍मीरी पंडित कर्मचारियों ने उपराज्यपाल को भेजा इस्तीफा, सुरक्षा बलों ने की ये कार्रवाई
x

Kashmiri Pandit Killing : राहुल भट्ट की हत्‍या के बाद 350 नाराज कश्‍मीरी पंडित कर्मचारियों ने उपराज्यपाल को भेजा इस्तीफा, सुरक्षा बलों ने की ये कार्रवाई

Kashmiri Pandit Killing : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजे गए इस्तीफे में इन कर्मचारियों ने कहा है कि वे राहुल भट्ट की हत्या के बाद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनके पास सामूहिक इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं है...

Kashmiri Pandit Killing : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। गुरुवार 12 मई को बडगाम जिले के चडूरा तहसील में घुसकर आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या (Kashmiri Pandit Killing) कर दी थी। शुक्रवार 13 मई को राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों विरोध प्रदर्शन किया। भट्ट की हत्या के बाद इसके विरोध में 350 नाराज कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भेजे गए इस्तीफे में इन कर्मचारियों ने कहा है कि वे राहुल भट्ट की हत्या (Kashmiri Pandit Killing) के बाद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनके पास सामूहिक इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं है। ये सभी कश्मीरी पंडित प्रधानमंत्री पैकेज के कर्मचारी हैं। राहुल भट्ट की हत्या से गुस्साए कश्मीरी पंडितों का कहना है कि उनको निशाना बनाकर लगातार उन पर हमले हो रहे हैं और सरकार उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रही है।

तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

इसी बीच, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि बांदीपोरा के बरार इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। सुरक्षाबलों ने राहुल भट्ट की हत्या में शामिल तीनों आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया।

बडगाम जाना चाहतीं महबूबा मुफ्ती, प्रशासन ने किया नजरबंद

राहुल भट्ट की हत्या (Kashmiri Pandit Killing) के बाद कश्मीरी पंडितों में गुस्सा है। वहीं, विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को हजारों लोगों की भीड़ की मौजूदगी में राहुल भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भीड़ 'भारत माता की जय' और 'राहुल के हत्यारों को फांसी दो' के नारे लगा रही थी।राहुल भट्ट की हत्या पर दिग्गज कलाकार अनुपम खेर का भी गुस्सा फूटा है। अनुपम खेर ने कहा कि राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को जेहादियों ने मार दिया, जो लोग 'द कश्मीर फाइल्स' को झूठी फिल्म बता रहे थे, वे अब क्या कहेंगे।

Next Story

विविध