Bhopal News: लंबी मूंछें रखने पर पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड, कहा-'राजपूत हूं, मूंछें तो नहीं कटवाऊंगा'
लंबी मूंछें रखने पर पुलिस विभाग ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में एक पुलिस कांस्टेबल को लंबी मूंछों के कारण अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लंबी मूंछों को सेवा शर्तों का उल्लंघन मानते हुए कॉन्स्टेबल (MP Police Constable) को निलंबित कर दिया है। इधर, कांस्टेबल भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। कांस्टेबल ने कहा कि 'नौकरी जाए, लेकिन मूंछ न जाए।' मध्यप्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने शुक्रवार 7 जनवरी को कांस्टेबल के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मीडिया से बात करते हुए सस्पेंड किए गए कांस्टेबल ने कहा कि, 'राजपूत हूं, मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता।'
निर्देश देने के बाद कांस्टेबल निलंबित
बता दें कि निलंबित आरक्षक राकेश राणा मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) में विशेष पुलिस महानिदेशक (को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी) के वाहन चालक के रूप में कार्यरत है। राकेश राणा ने स्टाइलिश मूंछें रखी हैं। विभाग ने आरक्षक का टर्नआउट चेक किया था। इसमें पाया गया कि उसके बाल और मूछें लंबी हैं। इसके बाद कॉन्स्टेबल राकेश राणा को विभाग की तरफ से निर्देश मिला था कि बाल और मूंछें उचित ढंग से कटवाए। वहीं, कॉन्स्टेबल अपनी जिद पर अड़ा रहा है। उसने अपनी मूंछें नहीं कटवाई। विभाग ने इसे यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना है। साथ ही कहा कि 'इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत असर पड़ता है। इसकी वजह से विभाग की तरफ से उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।'
विभाग ने मूंछों को माना अनुशासनहीनता
वहीं, मूंछों को लेकर कांस्टेबल के निलंबन पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने कहा कि कांस्टेबल राकेश राणा (Constable Rakesh Rana) का हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है। उसे अपन हुलिया ठीक करने के लिए बाल और मूंछ उचित ढंग से कटवाने के निर्देश दिए गए। लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया और बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाए रखी। शर्मा ने कहा कि 'यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।' उन्होंने कहा कि, 'इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।'
प्रशांत शर्मा मध्यप्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। रविवार 9 जनवरी को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत करते हुए इस निलंबन की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं। वे सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे।
निलंबन मंजूर है, मूंछें नहीं कटवाएंगे
इधर, निलंबित राकेश राणा ने कहा, 'आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मूंछें लंबी रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे और स्मार्ट लगते हैं। मैं राजपूत हूं। वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।' अपनी मूंछों से प्यार करने वाले राकेश राणा ने कहा, 'मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं।'