Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Guna News: साइंस प्रोजेक्ट के नाम पर दिखायी 'ब्लू फिल्म', छात्राओं ने बताई लैब क्लास में टीचर की करतूत

Janjwar Desk
24 Dec 2021 6:30 AM GMT
Guna News: साइंस प्रोजेक्ट के नाम पर दिखाया ब्लू फिल्म, छात्राओं ने बताई लैब क्लास में टीचर की करतूत
x
प्रोजेक्ट के नाम पर शिक्षक ने छात्राओं के साथ की अश्लीलता
Guna News: छात्राओं ने स्कूल में विज्ञान के शिक्षक पर आरोप लगाया कि टीचर ने उन्हें प्रोजेक्ट के तहत ब्लू फिल्म दिखाई है। छात्राओं का कहना है कि टीचर ने बायोलॉजी का जनन चैप्टर पढ़ाते वक्त उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की और रेप करने का प्रयास किया...

Guna News: भगवान रूपी शिक्षक कब हैवान बन जाए किसी को नहीं पता चलता। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna Teacher) में एक ऐसे ही हैवान शिक्षक की करतूत सामने आई है। गुना के मॉडल स्कूल में एक शिक्षक ने साइंस प्रोजेक्ट के नाम पर छात्राओं को पहले ब्लू फिल्म दिखाई और फिर उनके साथ अश्लीलता पर उतर आया। आरोप है कि विज्ञान के शिक्षक ने मॉडल स्कूल की पांच छात्राओं को ब्लू फिल्म दिखाने के बाद रेप की कोशिश की है। टीचर की शिकायत सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि गुना स्थित मॉडल स्कूल (Guna Model School) का हॉस्टल राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित है। यहां रहने वाली कुछ छात्राओं ने स्कूल में विज्ञान के शिक्षक प्रदीप सोलंकी पर आरोप लगाया कि टीचर ने उन्हें प्रोजेक्ट के तहत ब्लू फिल्म दिखाई है। छात्रा का कहना है कि टीचर ने बायोलॉजी का जनन चैप्टर (Reproduction Chapter) पढ़ाते वक्त उन्हें गलत तरीके से छूने की भी कोशिश की है। लड़कियों के अनुसार, शिक्षक ने उनके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया है। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली पीड़ित छात्राओं ने वार्डन नीतू सोनी से इसकी लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद मामले में जांच शुरू की गई है।

हॉस्टल की वार्डन ने छात्राओं की शिकायत को जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) चंद्रशेखर सिसौदिया के पास पहुंचा दिया है। इसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबन करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा है। वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि 'शिक्षक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल (Model School Principal) ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन ने एक दिन जरूर बताया था कि लड़कियां लैब में पढ़ने में असहज महसूस करती हैं। इसपर हमनें कहा था कि उन्हें क्लास रूम में पढ़ाई कराई जाए।'

वहीं, आरोपी शिक्षक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। शिक्षक प्रदीप सोलंकी का कहना है कि, '15 दिसंबर को स्कूल के प्रचार्य ने मुझे 'जादू नहीं विज्ञान' के कार्यक्रम में दो बच्चों को ले जाने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर हॉस्टल के वार्डन से विवाद हो गया। वह चाहती थीं कि हम हॉस्टल से कुछ छात्राओं को भी ले जाएं। मैं स्कूल प्रचार्य के आदेश के अनुसार बच्चों को ही लेकर गया। बाद में यह मामला शांत हो गया। अब हमें यह जानकारी मिली है।'

वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने घटना की जानकारी होने से मना कर दिया है। डीईओ चंद्रशेखर सिसौदिया (Guna DEO Chandrashekhar Sisodiya) ने कहा है कि बच्चियां नाबालिग हैं। उनके अभिभावकों के साथ बैठकर बात की जाएगी। इसके बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को कहा जाएगा। हमने टीचर के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा है।

Next Story

विविध