Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Nana Patole Controversy: 'मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं, PM के खिलाफ विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता नाना पटोले

Janjwar Desk
17 Jan 2022 11:00 PM IST
Nana Patole Controversy: ‘मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं, PM के खिलाफ विवादित बयान देकर फंसे कांग्रेस नेता नाना पटोले
x

कांगेस नेता नाना पटोले ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान

Nana Patole Controversy: नाना पटोले द्वारा कथित तौर पर की गई विवादित बयानबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने इस पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि वे प्रधानमंत्री का इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Nana Patole Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान देकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। इस वीडियो में वे कह रहे हैं, 'मैं मोदी को मार सकता हूं, उन्हें गाली भी दे सकता हूं।'नाना पटोले ने यह बयान मराठी भाषा में दिया है, जिसकी अब कड़ी आलोचना हो रही है। पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर कांग्रेस (Congress) के नेता भाजपाइयों के रडार पर आ गए हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि रविवार 16 जनवरी को भंडारा जिले (Bhandara District) के लाखणी तहसील अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Maharastra Congress Chief Nana Patole) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर बैठक की। इसी दौरान का उन्होंने यह बयान दिया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाना पटोले कहते हैं, 'मैं बहस क्यों कर रहा हूं। मैं पिछले 30 साल से राजनीति में हूं। लेकिन एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है। मैं हमेशा सबकी मदद करता हूं। मैं मोदी को मार सकता हूं, उन्हें गाली भी दे सकता हूं। इसलिए मोदी मेरे खिलाफ प्रचार करने आए। एक ईमानदार नेतृत्व आपके सामने खड़ा है।'

भाजपा ने कहा- पीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं

नाना पटोले द्वारा कथित तौर पर की गई विवादित बयानबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने इस पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि वे प्रधानमंत्री का इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने नाना पटोले पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा क‍ि मोदी को लेकर नाना पटोले का बयान सही नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

नाना पटोले ने दी सफाई

वहीं, अब कांग्रेस नेता के बयान पर विवाद बढ़ा तो नाना पटोले (Nana Patole on PM Modi) ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है। नाना पटोले ने कहा, 'मेरे बयान से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मैं मोदी नाम के एक व्यक्ति को मारने और गाली गलौज करने की बात कर रहा हूं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं उस इलाके के एक लोकल गुंडे, जिसका नाम मोदी है, उसकी बात कर रहा था। प्रधानमंत्री मोदी का भंडारा जिले के गांव देहात वाले मोदी से कोई ताल्लुक नहीं है। पीएम मोदी के संबंध में मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है।'

Next Story

विविध