Manipur News: मणिपुर में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद, 2 जिलों में धारा 144 लागू, जानिए क्या है कारण

Manipur News: मणिपुर में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद, 2 जिलों में धारा 144 लागू, जानिए क्या है कारण
Manipur News: मणिपुर (Manipur) में राज्य सरकार (State Government) ने पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet Services Suspended) कर दी हैं। राज्य सरकार ने इंटरनेट बंद करने का फैसला बिष्णुपुर (Bishnupur) में तीन से चार युवकों के द्वारा एक वैन में आग (Van Fire) लगाने की घटना के बाद उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थिति के चलते लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि वैन को फूंकने वाले युवक एक विशेष समुदाय के थे। जिसके बाद से पूरे मणिपुर में सांप्रदायिक स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इसके अलावा प्रशासन ने चुराचंदपुर और बिष्णुपुर में अगले 60 दिनों के लिए धारा 144 भी लागू कर दी है।
सोशल मीडिया पर क्या मैसेज हो रहे थे वायरल
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि शनिवार को दोपहर लगभग पौने चार बजे पझौगाक्चो इखई अवांग लेइकाई में एक जलती हुई वैन मिली। इस वैन को कथित तौर पर एक विशेष समुदाय के तीन से चार युवकों ने आग लगा दी। इसके
बाद से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने के लिए मैसेज वायरल होने लगे। इसके बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। वहीं लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में अशांति को नियंत्रित करने के उपाय ने राज्य में लोगों के संकटों को और बढ़ा दिया था, जो पहले से ही अखिल आदिवासी छात्र संघ मणिपुर द्वारा राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाए गए आर्थिक नाकेबंदी के कारण पहले से ही समस्याओं का सामना कर रहे थे। एटीएसयूएम राज्य में आदिवासी छात्रों का एक प्रभावी बॉडी है।
एटीएसयूएम मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) स्वायत्त जिला परिषद विधेयक 2021 को विधानसभा में पेश करने की मांग कर रहा था। घाटी के एक संगठन मैतेई लीपुन ने तालाबंदी लागू होने के बाद घाटी क्षेत्र में एटीएसयूएम के अपने इम्फाल कार्यालय को बंद कर दिया। मेतेई लीपुन ने दावा किया कि नाकाबंदी राज्य के घाटी क्षेत्र को लक्षित करती है।











