Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Miranda House College: महिला कॉलेज मिरांडा हाउस में छात्राओं से छेड़छाड़, दीवार फांदकर अंदर घुसे मनचले, DCW ने भेजा पुलिस और कॉलेज को नोटिस

Janjwar Desk
17 Oct 2022 11:08 AM IST
Miranda House College: महिला कॉलेज मिरांडा हाउस में छात्राओं से छेड़छाड़, दीवार फांदकर अंदर घुसे मनचले, DCW ने भेजा पुलिस और कॉलेज को नोटिस
x

Miranda House College: महिला कॉलेज मिरांडा हाउस में छात्राओं से छेड़छाड़, दीवार फांदकर अंदर घुसे मनचले, DCW ने भेजा पुलिस और कॉलेज को नोटिस

Miranda House College: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज (Miranda House Women's College) की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम (Diwali Program) को देखने के लिए कुछ युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और अश्लील नारेबाजी (Obscene sloganeering) की।

Miranda House College: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज (Miranda House Women's College) की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि परिसर में आयोजित हुए दिवाली कार्यक्रम (Diwali Program) को देखने के लिए कुछ युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और अश्लील नारेबाजी (Obscene sloganeering) की। प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्राओं ने 14 अक्टूबर के सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए, जिसमें कुछ युवक चारदीवारी पर चढ़ते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। वहीं, कई प्रयासों के बाद भी कॉलेज की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। एक छात्र ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने जबरन कॉलेज परिसर में प्रवेश किया और अश्लील नारेबाजी की। एक अन्य छात्र ने आरोप लगाया, ''रामजस कॉलेज के छात्रों ने अश्लील नारेबाजी कर कहा, 'रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है' कहते हुए अश्लील नारे लगाए।

दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले को लेकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेजा है। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोमवार सुबह ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सबसे मशहूर कॉलेजों में से एक मिरांडा हाउस में दिवाली मेले में लड़के जबरन दीवार पर चढ़कर प्रवेश कर रहे हैं। लड़कियों ने छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्वाति ने कहा कि महिला आयोग इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और कॉलेज प्रशासन को नोटिस भेज रहा है। कॉलेज में किस तरह की गुंडेगर्दी हो रही है? सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? वही पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ट्वीट करने वाली छात्राओं से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। अगर इस तरह की हरकत हुई है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कॉलेज प्रशासन से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कॉलेज में दीपावली मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध